Vicky Kaushal’s Chhaava may get postponed! after Controversy | विक्की कौशल की छावा से हटाया जाएगा विवादित सीन: डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने की राज ठाकरे से मुलाकात, बदलाव के बाद 14 फरवरी को ही रिलीज होगी फिल्म
मनोरंजन

Vicky Kaushal’s Chhaava may get postponed! after Controversy | विक्की कौशल की छावा से हटाया जाएगा विवादित सीन: डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने की राज ठाकरे से मुलाकात, बदलाव के बाद 14 फरवरी को ही रिलीज होगी फिल्म

Spread the love


मुंबई37 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा विवादों से घिर गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर नाराजगी जाहिर की। अब महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन रखा जाएगा, तो वो इसे रिलीज नहीं होने देंगे। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मनसे चीफ राज ठाकरे से मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि वो फिल्म से विवादित सीन हटा देंगे। इसके बाद फिल्म तय तारीख पर 14 फरवरी को ही रिलीज होगी।

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने की राज ठाकरे से मुलाकात विवादों के बीच फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मनसे चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है। मुलाकात के बाद लक्ष्मण उतेकर ने मीडिया से कहा, राज ठाकरे से मैंने मुलाकात की। उन्होंने काफी अच्छे से मेरा मार्गदर्शन किया। हम पिछले 4 साल से यह फिल्म बना रहे हैं। इसे बनाने में हमने कड़ी मेहनत की है। किसी की भावना को दुखाने का हमारा मकसद नही है। यदि किसी सीन से किसी की भावना आहत हो रही हैं, तो हम वो सीन फिल्म से काट देंगे।

फिल्म से हटाया जाएगा आपत्तिजनक सीन, 14 फरवरी को ही रिलीज होगी मनसे के नेता अमय खोपकर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया है कि राज ठाकरे और लक्ष्मण उतेकर की मुलाकात फिल्म छावा के आपत्तिजनक सीन के विषय में हुई। लक्ष्मण उतेकर ने मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया है कि वो फिल्म से वो सीन हटाएंगे, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते दिखाया गया है। इस बदलाव के बाद फिल्म 14 फरवरी को ही रिलीज होगी।

महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा था, छवि धूमिल की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने हाल ही में अपने X प्लेटफॉर्म से पोस्ट कर लिखा है-

QuoteImage

ये खुशी की बात है कि ऐसी फिल्म को बनाया गया है, जो धर्म और आजादी की रक्षा करने वाले छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। छत्रपति के इतिहास को दुनिया को समझाने के लिए ये एफर्ट जरूरी था। लेकिन कई लोगों ने अपनी राय पेश कर बताया है कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन है। हमारा मानना है कि इस फिल्म को बिना एक्सपर्ट्स और जानकार लोगों को दिखाए रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। जो भी छत्रपति महाराज की छवि को नुकसान पहुंचाएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

QuoteImage

आगे उन्होंने लिखा है-

QuoteImage

हमारा मानना है कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को इमिडिएट एक्शन लेकर किसी भी आपत्तिजनक सीन को हटाना चाहिए। आगे का फैसला फिल्म को देखने के बाद लिया जाएगा, वर्ना इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

QuoteImage

आशुतोष राणा बोले- फिल्म दिखाएंगे, किसी को आपत्ति नहीं होगी फिल्म छावा में आशुतोष राणा ने सरसेनापती हंबीरराव मोहिते का किरदार निभाया है। इस विवाद पर उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा है कि फिल्म दिखाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं और किसी भी विवाद का हल बातचीत से निकाला जा सकता है। आशुतोष राणा ने कहा-

QuoteImage

लोगों की जो मांग उठ रही है, मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्ममेकर्स उसे पूरा करेंगे। 14 फरवरी को फिल्म रिलीज हो रही है, जो उन्हें दिखाकर रिलीज होगी। लक्ष्मण (डायरेक्टर) ने फिल्म को काफी रिसर्च कर बुद्धि लगाकर बनाया गया है। अगर उनके परिवार के लोग फिल्म देखना चाह रहे हैं, तो हमें पूरा विश्वास है। फिल्में विवाद का विषय नहीं, संवाद का विषय हैं। किसी भी विवाद को संवाद से हल किया जा सकता है। क्योंकि फिल्मों या किसी भी कलाकृति का उद्देश्य संवाद स्थापित करना होता है। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी आपत्ति होगी।

QuoteImage

फिल्म से जुड़ने के एक्सपीरिएंस पर आशुतोष राणा ने कहा, किसी भी ऐसे ऐतिहासिक किरदार के ऊपर आधारित फिल्म का हिस्सा बनना अपने आप में किसी भी एक्टर के लिए बड़े आनंद का विषय होता है।

विवाद के बीच भाजपा सांसद उदयनराजे भोंसले ने फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर से कॉल पर बात की और कहा कि वो फिल्म से सभी आपत्तिजनक सीन हटाएं। इसके जवाब में डायरेक्टर ने 4-5 दिन का समय मांगा है और साथ ही उनसे फिल्म देखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फिल्म दिखाए जाने के बाद लोगों को आपत्ति होगी, तो वो फिल्म में बदलाव करने के लिए राजी हैं।

इतिहासकारों के लिए 29 जनवरी को होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

फिल्म छावा से जुड़े विवाद बढ़ने के बीच अब फिल्म के मेकर्स ने इतिहासकारों और युवराज संभाजी राजे छत्रपति के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया है। सभी 29 जनवरी को फिल्म देखकर अपनी राय देंगे।

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है छावा फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया है, जिससे कई लोग भड़क गए हैं। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया।

बताते चलें कि फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया गया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *