![VIDEO : Monali Thakur gave a 45-minute performance in Varanasi people danced the program had to be stopped midway due to the crowd VIDEO : Monali Thakur gave a 45-minute performance in Varanasi people danced the program had to be stopped midway due to the crowd](https://posterimage.amarujala.com/1TpqJua.0000000.jpg?w=414&dpr=1.0&q=50)
वाराणसी में गायिका मोनाली ठाकुर ने प्रस्तुती दी जिसे सुनकर श्रोता पूरी तरह से मुग्ध होते दिखे। बताते चलें कि मोनाली ने जैसे ही स्टेज संभाला लोगों ने तुरंत अपना मोबाइल निकाल लिया और तस्वीरें उतारते नजर आए। इसके बाद जब कार्यक्रम की शुरूआत हुई तब पूरा माहौल झूमता हुआ दिखा। कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से व्यवस्था में कमी भी देखने को मिली और मोनाली को बीच में अपना कार्यक्रम रोकना पड़ा और बाद में आने का वादा किया।