हर रोज नहाना काफी जरूरी होता है। इससे शरीर साफ तो होता ही है। हर रोज नहाने से आप फ्रेश भी फील करते हैं। हालांकि, अगर आपसे पूछा जाए कि आप किस चीज से नहाते हैं तो आपका सीधी और एकदम सपाट जवाब होगा साबुन और से। कई घरों में तो लोग एक ही साबुन का उपयोग करते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इससे भी अधिक खतरनाक एक्सपायर साबुन का उपयोग करना हो सकता है।
साबुन का उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं। हालांकि, साबुन का यूज करने से पहले शायद ही कोई इस पर लगे लेवल को देखता होगा। इस चक्कर में कई बार एक्सपायरी साबुन को भी लोग यूज कर लेते हैं, जिससे उन्हें कई बार परेशानी भी होने लगती है। इस लेख में विशेषज्ञ से जानेंगे कि एक्सपायर साबुन यूज करने से क्या-क्या होता है।
क्या खराब होता है एक्सपायरी साबुन?
दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि एक्सपायर साबुन अन्य सामानों की तरह खराब नहीं होते हैं। समय के साथ उसका प्रभाव कम हो जाता है। अगर एक्सपायर साबुन को पहले से ही सही से स्टोर किया गया हो तो यह बेहतर ही रह सकता है। हालांकि, सही से स्टोर नहीं किया गया साबुन एक्सपायर होने के साथ काफी खतरनाक भी हो सकता है।
खतरनाक साबित हो सकता है एक्सपायर साबुन
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने करुणा कॉस्मेटिक स्किन एंड होमियो क्लिनिक की संस्थापक और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से इसको लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्सपायर साबुन का उपयोग गंभीर साबित हो सकता है। इससे त्वचा संबंधी गंभीर समस्या भी हो सकती है। उन्होंने आगे बताया कि एक्सपायर साबुन का उपयोग करने पर त्वचा में जलन और एलर्जी जैसी कई समस्याएं हो सकती है।
एक्सपायर साबुन में होते हैं बैक्टीरिया
डॉ. करुणा मल्होत्रा के मुताबिक, एक्सपायर हो चुके साबुन में बैक्टीरिया या फंगल अधिक मात्रा में हो सकते हैं। इसका उपयोग स्किन के लिए काफी खतरनाक साबित भी हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि अगर साबुन को सही से स्टोर किया गया हो तो यह एक्सपायर के बाद भी असरदार हो सकता है।
कैसे करें एक्सपायर साबुन की पहचान?
एक्सपायर साबुन को पहचानने के लिए आप सबसे पहले उस पर लगे लेवल को देखें। इसको आप देख कर और सूंघ कर भी पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आप साबुन को देखें । अगर साबुन का कलर फीका हो गया हो तो यह एक्सपायर हो सकता है। अगर इससे किसी भी तरह की कोई खुशबू भी नहीं आ रही है तो यह एक्सपायर हो सकता है। आगे पढ़िए- 14 दिन तक शुगर छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या होता है? इस फेमस कॉमेडियन ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस