Zakir Khan Announces 3-5 Year Break From Comedy For Health
मनोरंजन

Zakir Khan Announces 3-5 Year Break From Comedy For Health

Spread the love


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टेज शो से लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है। वह इन दिनों अपने स्टैंड-अप शो ‘स्पेशल पापा यार’ के साथ देश के अलग-अलग शहरों में शो कर रहे हैं। इसी टूर का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जाकिर हैदराबाद में स्टेज से ऑडियंस से बात करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं, इसलिए यह हैदराबाद में उनका आखिरी शो होगा।

जाकिर ने आगे कहा कि वह 2028-29 या 2030 में स्टेज शो में वापस आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह ब्रेक अपनी हेल्थ और दूसरी निजी चीजों के चलते लिया है।

स्टेज से लोगों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि इस समय वहां मौजूद हर शख्स उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें जितना प्यार मिला है, वह उसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

वायरल वीडियो के बीच जाकिर ने सोशल मीडिया पर भी इसका इशारा किया। मंगलवार दोपहर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। यह पोस्ट दुबई पहुंचने के बाद का बताया जा रहा है। इसमें उन्होंने लिखा कि 20 जून तक हर शो एक सेलिब्रेशन की तरह होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार वह कई शहरों में नहीं आ पाएंगे। इसलिए दर्शक थोड़ा ज्यादा प्रयास करके शो में जरूर आएं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर बात की हो। पिछले साल सितंबर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह एक साल से ज्यादा समय से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने काम जारी रखा। उन्होंने कहा था कि उस समय काम करना उन्हें जरूरी लग रहा था।

उन्होंने बताया था कि पिछले करीब दस साल से वह लगातार टूर कर रहे हैं। इस दौरान वह दिन में दो से तीन शो करते रहे। कई बार उन्हें बिना नींद के काम करना पड़ा। सुबह-सुबह फ्लाइट पकड़नी पड़ी। खाने का कोई तय समय नहीं रहा। इस तरह की लाइफस्टाइल का असर उनकी सेहत पर पड़ा।

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला है, लेकिन इतना ज्यादा टूर करना हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। हर किसी को खुश करने की कोशिश, लगातार शो, नींद की कमी और अनियमित खान-पान ने उन्हें कमजोर कर दिया।

उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें स्टेज पर होना बहुत पसंद है, लेकिन अब ब्रेक लेना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि वह एक साल से इस बात को नजरअंदाज कर रहे थे। अब उन्हें लगा कि देर होने से पहले रुक जाना बेहतर है। इसी वजह से इस बार भारत का टूर कुछ ही शहरों तक सीमित रखा गया है। ज्यादा शो नहीं जोड़े जाएंगे। इस स्पेशल की रिकॉर्डिंग के बाद उन्हें लंबे ब्रेक की सलाह दी गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *