अप्रैल के पीक पर पारा:  नर्मदापुरम में पारा 44.3 डिग्री, रतलाम में 44 डिग्री रहा, ग्वालियर में भी 41.7 डिग्री – Bhopal News
टिपण्णी

अप्रैल के पीक पर पारा: नर्मदापुरम में पारा 44.3 डिग्री, रतलाम में 44 डिग्री रहा, ग्वालियर में भी 41.7 डिग्री – Bhopal News

Spread the love


बरखेड़ा पठानी की सड़क पर डामर पिघलने के बाद टायरों के निशान बन गए। फोटो|शान बहादुर

गर्मी की तपिश अब सिर चढ़ने लगी है। राजस्थान, गुजरात बीते दो दिन से गर्मी का रेड अलर्ट झेल रहे हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी की स्थिति बन गई है। यहां सभी शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

.

वहीं, 23 जिलों में पारा 40° से ऊपर चला गया, जबकि 5 जिलों में लू (नर्मदापुरम, रतलाम, गुना, सागर और मंडला) चली। सबसे ज्यादा गर्म नर्मदापुरम (44.3° डिग्री) और रतलाम (44° डिग्री) रहे। मौसम विभाग ने बताया कि नर्मदापुरम सोमवार को देश का पांचवां और रतलाम नौवां सबसे गर्म शहर रहा। राजस्थान का बाड़मेर सबसे गर्म शहर रहा। यहां लगातार दूसरे दिन पारा 45.6 डिग्री रहा।

ग्वालियर में सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे थे। सीजन में पहली बार दिन का पारा 41.7 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसा तीन साल बाद हुआ है, जब अप्रैल का पहला सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म रहा। इससे पहले 7 अप्रैल 2022 को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 6 दिन में ही दिन का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया है। 1 अप्रैल को जहां तापमान 36.6 डिग्री था। न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 5 दिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान के 21 शहरों में लू चलेगी। मप्र में अगले दो से तीन दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

इधर, राहत के आसार- कश्मीर और हिमाचल में बर्फ के संकेत

  • जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। वहां बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल में भी ऊपरी पहाड़ी इलाकों में इसका असर रहेगा।
  • दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में 23 अप्रैल तक प्री मॉनसून की गतिविधि देखने को मिल सकती है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल में एक हफ्ते बारिश चलने का अनुमान है।
  • 6 दिन बाद महाराष्ट्र और गुजरात के साथ छत्तीसगढ़ और मप्र में प्री मानसून जैसी झलक देखने को मिल सकती है।



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *