जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में SO की भर्ती, रेलवे में अप्रेंटिस की 1104 वैकेंसी; GATE एग्‍जाम सेंटर बदला
शिक्षा

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में SO की भर्ती, रेलवे में अप्रेंटिस की 1104 वैकेंसी; GATE एग्‍जाम सेंटर बदला

Spread the love


  • Hindi News
  • Career
  • Bank Of Maharashtra SO Recruitment, Railways Has 1104 Vacancies For Apprentices; GATE Exam Center Changed

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र और रेलवे में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे ISRO के 100वें लॉन्‍च मिशन और बेलारूस के राष्‍ट्रपति चुनाव के बारे में। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात GATE एग्‍जाम सेंटर में बदलाव और UPPSC के एग्‍जाम शेड्यूल की।

करेंट अफेयर्स

1. ISRO ने नेविगेशन सैटेलाइट NVS-02 लॉन्च की

29 जनवरी को स्पेस एजेंसी ISRO ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्‍पेस सेंटर से नेविगेशन सैटेलाइट NVS-02 लॉन्च की। इस नेविगेशन सैटेलाइट सिस्‍टम की मदद से कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरुणाचल तक GPS सेवा में सुधार होगा।

ये ISRO का 100वां लॉन्च मिशन है।

ये ISRO का 100वां लॉन्च मिशन है।

2. अलेक्जेंडर लुकाशेंको फिर बेलारूस के राष्ट्रपति चुने गए

28 जनवरी को अलेक्जेंडर लुकाशेंको एक बार फिर बेलारूस के राष्ट्रपति चुने गए। लुकाशेंको साल 1994 से इस पद पर बने हुए हैं। बेलारूस में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है।

लुकाशेंको 7वीं बार देश के राष्ट्रपति बने हैं।

लुकाशेंको 7वीं बार देश के राष्ट्रपति बने हैं।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में SO के 172 पदों पर वैकेंसी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 172 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 55 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 17 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 60,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स bankofmaharashtra.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

2. रेलवे में अप्रेंटिस के 1104 पदों पर वैकेंसी

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1,104 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 15 से 24 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 23 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को अप्रेंटिस नियमों के अनुसार स्‍टाइपेंड मिलेगा। कैंडिडेट्स apprentice.rrcner.net पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. GATE एग्‍जाम सेंटर में बदलाव

प्रयागराज की कुंभ नगरी में मची भगदड़ में लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते IIT रुड़की ने GATE एग्‍जाम सेंटर में बदलाव किया है। IIT ने नोटिस जारी कर कहा कि प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए GATE एग्‍जाम प्रयागराज की जगह लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। एग्‍जाम 1,2,15 और 16 फरवरी को होगा।

2. UPPSC 2025 एग्‍जाम कैलेंडर जारी

UPPSC ने साल 2025 की परीक्षाओं का एग्‍जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार UP PCS प्रीलिम्‍स परीक्षा 12 अक्‍टूबर को होगी। कंबाइंड स्‍टेट इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स 20 अप्रैल को होगा। पूरा शेड्यूल uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *