03:53 PM22 जनवरी 2025
- कॉपी लिंक
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बोले- भाजपा चुनावी मशीनरी के दुरुपयोग में सबसे आगे
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और बदली विधानसभा से उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा के जैसे कोई भी राजनीतिक दल सरकार के संसाधनों और चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं करता है। चिंता की बात यह है कि AAP भी दिल्ली चुनाव में भाजपा की तरह ही काम कर रही है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
दरअसल, भाजपा के नई दिल्ली उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कांग्रेस पर सरकार की मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। परवेश वर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकद और शराब बांट रहे हैं।
वर्मा ने कहा था, “मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की है और दिल्ली पुलिस को भी लिखित शिकायत दी है कि पिछले एक हफ्ते में पंजाब की हजारों गाड़ियां नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घूम रही हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री, उनके विधायक और पार्टी कार्यकर्ता अपनी निजी गाड़ियों में घूम रहे हैं, जिन पर ‘गवर्नमेंट ऑफ पंजाब’ के स्टिकर लगे हुए हैं। वे यहां शराब, सीसीटीवी और पैसे बांट रहे हैं।”