दैनिक भास्कर मदर्स डे पेंटिंग कॉम्पीटिशन:  मां को समर्पित पेंटिंग बनाइए और जीतिए पुरस्कार
अअनुबंधित

दैनिक भास्कर मदर्स डे पेंटिंग कॉम्पीटिशन: मां को समर्पित पेंटिंग बनाइए और जीतिए पुरस्कार

Spread the love


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दैनिक भास्कर लगातार चौथे वर्ष पेंटिंग प्रतियोगिता ‘मेरी मां’ का आयोजन कर रहा है। मां के लिए अपने प्यार और भावनाओं को रंगों के जरिए अभिव्यक्त करने का यह एक खूबसूरत मौका है।

प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। आप भी मां को समर्पित एक प्यारी-सी पेंटिंग बनाइए और हमें 22 अप्रैल तक भेज दीजिए। विजेता कृतियां मदर्स-डे के विशेष अंक में प्रकाशित की जाएंगी।

प्रतियोगिता में अपनी पेंटिग्स भेजने के लिए इस बैनर में लगी लिंक को क्लिक कीजिए

https://events.groupbhaskar.in/painting_competition/

https://events.groupbhaskar.in/painting_competition/

103 पेटिंग्स को मिलेगा पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में 103 पेटिंग्स को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार ई-स्कूटी, दूसरा पुरस्कार iphone16 plus और तीसरे पुरस्कार ipad है। इसके अलावा 100 विजेताओं को ब्लूटूथ स्पीकर दिया जाएगा।

4 शहरों में विजेता पेंटिंग्स की प्रदर्शनी

कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी विजेता पेंटिंग्स की खास प्रदर्शनी इन 4 शहरों में आयोजित की जाएगी।

  • डीबी सिटी मॉल, भोपाल, 11 से 13 मई
  • सिटाडेल मॉल, इंदौर, 16 से 18 मई
  • नेक्सस अहमदाबाद वन, 23 से 25 मई
  • डब्ल्यूटीपी मॉल, जयपुर 30 मई से 1 जून

विजेता पेंटिंग्स चुनेगी विशेष ज्यूरी

प्रतियोगिता में आने वाली पेंटिंग्स को देश के मशहूर चित्रकारों के द्वारा चुना जाएगा। प्रतियोगिता की विशेष ज्यूरी में ,पद्मश्री राजेन्द्र टिक्कू, पद्मश्री जयप्रकाश लखिवाल और अखिलेश वर्मा रहेंगे।



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *