पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  परमात्मा के मार्ग की सूचना कोई मशीन नहीं दे पाएगी
टिपण्णी

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: परमात्मा के मार्ग की सूचना कोई मशीन नहीं दे पाएगी

Spread the love


  • Hindi News
  • Opinion
  • Pt. Vijayshankar Mehta’s Column No Machine Can Provide Information About The Path Of God.

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पं. विजयशंकर मेहता - Dainik Bhaskar

पं. विजयशंकर मेहता

आजकल तो कहीं भी जाना हो तो रास्ते की जानकारी मशीन से मिल जाती है। लेकिन परमात्मा के मार्ग की जानकारी कोई मशीन नहीं दे पाएगी। जब हम भगवान की ओर चलते हैं तो रास्ते खंड-खंड हो सकते हैं। अलग-अलग भी रहेंगे। इन अलग-अलग रास्तों से हम आत्मा तक पहुंच जाएंगे।

आत्मा का अगला कदम परमात्मा है। लेकिन आत्मा से परमात्मा तक जाने के लिए फिर कोई मार्ग नहीं लगता। वहां छलांग ही लगानी पड़ती है। रुक-रुक कर चलें मार्ग पर, क्योंकि यह मार्ग की आवश्यकता है। रास्ते कई तरह के होते हैं, लेकिन मंजिल एक ही है। अब आजकल तकनीक से लोगों ने ऑफिस को जेब में रख लिया है। लेकिन परमात्मा को जेब में रखने की भूल न करें।

जिन्हें भी परमात्मा की ओर चलना हो, वो कोई भी मार्ग चुन लें। साधन भी अलग-अलग अपना सकते हैं और आत्मा तक पहुंच जाएंगे। लेकिन आत्मा के बाद फिर मार्ग चुनने की कोशिश न करें। सीधे छलांग लगाइए, आप अपने को परमात्मा के पास पाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *