पांच हत्याओं से दहला लखनऊ: होटल में खूनी खेल… 24 साल के बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या
होम

पांच हत्याओं से दहला लखनऊ: होटल में खूनी खेल… 24 साल के बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या

Spread the love


young man killed five members of family In Lucknow family was staying in a hotel

मामले की जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। युवक ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।  

Trending Videos

घटना नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है। यहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था। किसी बात को लेकर होटल के कमरे में अरशद ने पांचों की हत्या कर दी। 

लाशें देख कांप गई लोगों की रूह

बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची। आरोपी अरशद वहीं से भागा नहीं था। पुलिस ने से गिरफ्तार कर लिया है। खून से लथपथ लाशें देख लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है  

पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ

डीसीपी रवीना ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में विस्तृत जांच एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *