- Hindi News
- Career
- Vacancy For Content Writer In Testbook, Graduates Can Apply, Job Location Delhi
30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, Testbook ने कंटेंट राइटर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को अलग-अलग गवर्नमेंट एग्जाम्स के लिए कंटेंट लिखना होगा। यह एक फुल टाइम जॉब है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:
- UPSC, बैंकिंग, SSC, रेलवे, स्टेट PCS, डिफेंस, इंजीनियरिंग आदि एग्जाम्स की प्रिपरेशन के लिए कंटेंट तैयार करना।
- Testbook के टार्गेट ऑडियंस के लिए रिलेंवेंट टॉपिक्स और एरिया को आइडेंटिफाई करना।
- एजुकेशन इंडस्ट्री, विशेष रूप से टेस्ट प्रिपरेशन मार्केट पर फोकस्ड कंटेंट स्ट्रेटजी डेवलप करने के लिए मार्केटिंग मैनेजर के साथ मिलकर काम करना।
- सर्च, फैक्ट-चेकिंग, की-वर्ड ऑप्टमाइजेशन, एडिटिंग, प्रूफिंग, पोस्टिंग और इंगेजमेंट की मॉनिटरिंग सहित कंटेंट क्रिएशन के अतिरिक्त पहलुओं को मैनेज करना।
- गवर्नमेंट जॉब्स के नए ट्रेंड्स और चेंजेस के बारे में अपडेटेड रहना, ताकि कंटेंट रेलवेंट और एक्यूरेट बनी रहे।
एक्सपीरियंस:
- अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास कम से कम 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स:
- एजुकेशन इंडस्ट्री के लिए क्वालिटी और मीनिंगफुल कंटेंट बनाने, लाखों लोगों तक पहुंचने और एजुकेट करने को लेकर उत्साहित होना।
- SEO फ्रेंड्ली कंटेंट राइटिंग, एडिटिंग और प्रूफरीडिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- एक्सीलेंट वर्बल और रिटेन कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ स्ट्रॉन्ग फैमिलिअरिटी।
- विभिन्न प्रकार के ऑडियंस के लिए राइटिंग की क्षमता।
- टीम इंवायरमेंट के साथ-साथ क्रॉस-फंक्शनल टीमों में कोलैबोरेटिवली काम करने की क्षमता।
सैलरी स्ट्रक्चर:
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में कंटेंट राइटर की एवरेज सलाना सैलरी 3.6 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन:
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन दिल्ली है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Testbook एक इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। गवर्नमेंट एग्जाम्स की तैयारी को आसान बनाने के लिए 6 पैशनेट आंत्रप्रेन्योर ने जनवरी, 2014 में इसकी शुरूआत की थी। Testbook स्टूडेंट्स को GATE, स्टेट PSC, SBI PO, IBPS PO, UPSC IAS परीक्षा, इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा और SSC जैसे कंपटीशन एग्जाम्स के लिए तैयारी कराता है।