- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Delhi CM Rekha Gupta | Kunal Kamra Eknath Shinde
10 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अयोध्या के राम मंदिर की रही। दूसरी खबर BJP की सौगात-ए-मोदी कैंपेन से जुड़ी रही। दिल्ली में ₹1 लाख करोड़ का बजट पेश हुआ, इसमें खास क्या है, हम ये भी बताएंगे। अब जानते हैं…
📅 आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- राहुल गांधी की नागरिकता मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाया है।
- कोलकाता और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में IPL मैच होगा।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. अयोध्या में रोज रामलला का सूर्य तिलक होगा; पिछले साल रामनवमी पर पहली बार हुआ था तिलक

2024 में रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक हुआ था। यह उसी समय की तस्वीर है।
अयोध्या में रामनवमी यानी 6 अप्रैल से रोज रामलला का सूर्य तिलक होगा। करीब 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पड़ेंगी। मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि इसकी प्लानिंग 20 साल के लिए की जा रही है। पिछले साल रामनवमी (17 अप्रैल) के दिन रामलला का पहला सूर्य तिलक किया गया था। राम मंदिर का शिखर भी बनकर तैयार होने वाला है। मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार की स्थापना 15 मई तक हो जाएगी।
सूर्य तिलक कैसे होगा: सूर्य तिलक के लिए IIT रुड़की सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ऑप्टो मैकेनिकल सिस्टम तैयार किया है। इसके लिए अष्टधातु के 20 पाइप से 65 फीट लंबा सिस्टम लगाया गया। 4 लेंस और 4 मिरर के जरिए गर्भ गृह तक रामलला के मस्तक पर किरणें पहुंचाई जाएगी। करीब 4 मिनट तक किरणें रामलला के मस्तक को प्रकाशमान करेंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. ईद पर मुस्लिमों को सौगात-ए-मोदी, 32 लाख मुस्लिमों को स्पेशल किट बांटी जाएंगी

BJP की प्लानिंग 32000 मस्जिदों के सहयोग से प्रति मस्जिद 100 किट बांटने की है।
भाजपा ने वंचित तबके के मुस्लिमों के लिए सौगात-ए-मोदी कैंपेन लॉन्च किया है। इसके तहत देशभर में 32 लाख मुसलमानों को ईद मनाने के लिए स्पेशल किट दी जा रही है। BJP के अल्पसंख्यक मोर्चे के 32 हजार कार्यकर्ता मस्जिदों के साथ मिलकर किट बांटेंगे।
किट में क्या है: सौगात-ए-मोदी किट की कीमत ₹500-₹600 है। इसमें महिलाओं के लिए सूट, पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, दाल, चावल, सेवई, सरसों तेल, चीनी, कपड़े, मेवा, खजूर शामिल हैं। NDA ने इस कैंपेन को ‘सबका साथ, सबका विकास’ बताया। वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसे वोट बैंक पॉलिटिक्स करार दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस लिया, जज ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं ‘नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट पकड़ना और उसके पायजामे के नाड़े को तोड़ना रेप नहीं…’ इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद से नोटिस लिया। जस्टिस बीआर गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा था: किसी लड़की के निजी अंग पकड़ लेना, उसके पायजामे का नाड़ा तोड़ देना और जबरन उसे पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश से रेप या ‘अटेम्प्ट टु रेप’ का मामला नहीं बनता। 17 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने ये फैसला सुनाते हुए 2 आरोपियों पर लगी धाराएं बदल दीं। वहीं 3 आरोपियों के खिलाफ दायर क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन स्वीकार कर ली थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. दिल्ली में पहली बार ₹1 लाख करोड़ का बजट, यमुना और सीवेज सफाई के लिए ₹9000 करोड़ CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान है। यमुना और सीवेज की सफाई के लिए 9 हजार करोड़, आयुष्मान योजना के लिए 2144 हजार करोड़ का बजट है। आज विधानसभा में बजट पर चर्चा होगी।

5. जस्टिस वर्मा के घर पहुंची जांच टीम; उस रूम में गई, जहां अधजले नोटों से भरी बोरियां मिली थीं दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली बंगले पर 3 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची। टीम उस स्टोर रूम में गई, जहां 14 मार्च की रात नोटों से भरीं अधजली बोरियां मिली थीं। CJI की ओर से बनाई गई ये टीम बंगले पर 45 मिनट रही। जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजे जाने के खिलाफ यूपी में वकीलों ने प्रदर्शन किया। इलाहाबाद में वकील हड़ताल पर हैं। वाराणसी में जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे लगे।
क्या है पूरा मामला: जस्टिस वर्मा के दिल्ली स्थित घर में 14 मार्च की रात आग लगी थी। फायर सर्विस को यहां बोरियों में 500-500 रुपए के अधजले नोट मिले थे। सुप्रीम कोर्ट के CJI संजीव खन्ना के आदेश पर कैश कांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। मामले के खुलासे के बाद से जस्टिस वर्मा छुट्टी पर हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. पाकिस्तानी राष्ट्रपति की जुबान लड़खड़ाई; एक-एक शब्द पढ़ना मुश्किल दिखा, पूर्व उच्चायुक्त बोले- हर पाकिस्तानी का मजाक बना

आमतौर पर राष्ट्रपति के भाषणों का पूरा टेक्स्ट प्रेस रिलीज या आधिकारिक बयानों के रूप में जारी किया जाता है, लेकिन जरदारी का भाषण राष्ट्रपति की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया।
पाकिस्तान दिवस (23 मार्च) पर भाषण के दौरान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जुबान लड़खड़ा गई। जरदारी एक-एक शब्द मुश्किल से पढ़ पा रहे थे। ‘कोशिश की जा रही है’ को उन्होंने ‘खुशी की चाह रही है’ कहा। वहीं, ‘बेशुमार कुर्बानी’ को वे ‘समर कुर्बानी’ बोल गए। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने इसे हर पाकिस्तानी का मजाक बताया।
23 मार्च को PAK ने संविधान अपनाया था: 23 मार्च, 1956 को पाकिस्तान ने संविधान को अपनाया था। इसी दिन की याद में वहां पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है। जरदारी अब 69 साल के हो चुके हैं। दुबई की यात्रा करते वक्त अक्टूबर 2024 में एक प्लेन से उतरने के दौरान सीढ़ियों पर उनका पैर फिसल गया था। उनकी टांग की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद वे पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. IPL 2025: पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया; कप्तान श्रेयस अय्यर शतक से चूके

पंजाब किंग्स ने IPL के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हरा दिया। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं रहा।
मैच के हाईलाइट्स: पंजाब से श्रेयस ने 97 रन बनाए, उनके साथ शशांक सिंह ने 44 और प्रियांश आर्या ने 47 रन की पारी खेली। गुजरात से साई किशोर ने 3 विकेट लिए। साई सुदर्शन ने 74, जोस बटलर ने 54, शेरफन रदरफोर्ड ने 46 और कप्तान शुभमन गिल ने 33 रन बनाए। पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. रूस-यूक्रेन ब्लैक-सी में सीजफायर पर सहमत, ऊर्जा ठिकानों पर हमला रोकने का भी उपाय करेंगे रूस और यूक्रेन के बीच ब्लैक-सी में जहाजों की सुरक्षित आवाजाही और सैन्य हमले रोकने पर सहमति बनी है। दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा ठिकानों पर हमला रोकने का उपाय डेवलप करेंगे। जंग रोकने को लेकर सऊदी अरब के रियाद में हुई मीटिंग में फैसला हुआ, जिसमें अमेरिका, रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि शामिल थे। इससे पहले
व्हाइट हाउस के बयान की 3 अहम बातें….
- यूक्रेन और रूस स्थायी तौर पर शांति हासिल करने की लिए काम करना जारी रखेंगे।
- अमेरिका युद्ध बंदियों की अदला-बदली और जबरन रूस भेजे गए यूक्रेनी बच्चों की वापसी में मदद करता रहेगा।
- अमेरिका कृषि और फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट के लिए ग्लोबल मार्केट में रूस की पहुंच बहाल करने में मदद करेगा।
🎭आज का कार्टून…

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: फाइनेंस बिल-2025 पैंतीस बदलावों के साथ लोकसभा में पास: ऑनलाइन विज्ञापनों पर 6% डिजिटल टैक्स खत्म; अब राज्यसभा में पेश होगा (पढ़ें पूरी खबर)
- कन्ट्रोवर्सी: पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को काट देने की धमकी: 500 से ज्यादा कॉल आईं; वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा (पढ़ें पूरी खबर)
- गोल्ड स्मगलिंग केस: कन्नड़ एक्ट्रेस ने कबूला- हवाला के पैसों से सोना खरीदा: 14.2kg गोल्ड के साथ गिरफ्तारी हुई थी; जमानत पर 27 मार्च को फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: टूटेगा गाबा क्रिकेट स्टेडियम: यहां भारत ने 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराया था; 2032 ओलिंपिक के बाद ढहाया जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)
- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सलियों का एनकाउंटर: इनमें 25 लाख का इनामी सुधाकर ढेर, 3 शव और इंसास राइफल बरामद, 2025 में 100 मारे गए (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: दिशा सालियान के पिता बोले- आदित्य ठाकरे को बचाया गया: पुलिस से कहा- सूरज पंचोली का बॉडीगार्ड इसका मास्टरमाइंड, उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ बोला (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बांग्लादेशी सेना ने तख्तापलट की अफवाह खारिज की: कहा- रूटीन बैठक को गलत तरीके से पेश किया गया, देश सेना की प्राथमिकता (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: फिलिस्तीनी फिल्म डायरेक्टर इजराइल ने रिहा किया: चेहरे पर चोट और कपड़ों पर खून के निशान; गाजा जंग पर ऑस्कर विनिंग फिल्म बनाई थी (पढ़ें पूरी खबर)

😲 खबर हटके…
ट्रैफिक पुलिस के लिए एयर कंडीशंड हेलमेट

850 ग्राम वजनी हेलमेट की बैटरी 8 घंटे तक चलती है।
ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से राहत देने के लिए एक प्राइवेट कंपनी ने एयर कंडीशंड हेलमेट लॉन्च किया है। चेन्नई के अवदी इलाके के पुलिसकर्मी इस हेलमेट में ड्यूटी करते दिखे। तेलंगाना में बने इस हेलमेट की कीमत ₹20,000 है। इसमें लगा एयर कंडीशनिंग यूनिट रिचार्जेबल बैटरी से चलता है।
📢 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- दोस्त ने वॉट्सएप पर OTP मांगा, देते ही मोबाइल हैक: फैमिली-दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसे मांग रहे हैकर, ये तरीके आपको बचाएंगे
- अगर आपके पास है फ्रिज, तो बरतें ये सावधानियां: कंप्रेसर ब्लास्ट से हो सकती है मौत, इसे कैसे रखें सुरक्षित; जानें- कितना रखें टेम्परेचर
- ‘मुझे कोई जला नोट नहीं दिखा’, क्या ये दलील जस्टिस वर्मा को बचा पाएगी; 3 जज कैसे करेंगे इन्वेस्टिगेशन
- मेरठ हत्याकांड, मुस्कान की बेटी के सवाल-मर्डर क्या होता है: नानी से बोली- पापा भगवान के पास चले गए, मम्मा को पुलिस अंकल ले गए
- सेहतनामा- क्या है वाटर फास्टिंग, 19 वर्षीय लड़की की मौत: ऑनलाइन वीडियो देखकर वाटर फास्टिंग करने से हुई मौत, जानें इसका सही तरीका
- अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या पर दस्तावेज जारी: 62 साल बाद ट्रम्प ने जारी किए 80,000 पेज; CIA शक के घेरे में
- स्पॉटलाइट- कौन हैं कॉमेडियन कुणाल कामरा, विवादों से गहरा रिश्ता: CJI को दिखाई थी मिडिल फिंगर, एयर इंडिया से हुए बैन, मकान मालिक ने निकाला
- इमरान मसूद बोले- कांग्रेस रेस का घोड़ा, शादी का नहीं: यूपी में पार्टी इज्जत से समझौता नहीं करेगी; राहुल-प्रियंका पर भी दिया जवाब




🌍 इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

🌟 मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। सिंह राशि वालों की पुरानी समस्या खत्म होगी। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…