सिरोही10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सादलवा गांव की पांच सहेलियों ने एक साथ पुलिस कॉन्स्टेबल बनकर इतिहास रच दिया है।
सिरोही के पिंडवाड़ा उपखंड मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर स्थित सादलवा गांव की पांच सहेलियों ने एक साथ पुलिस कॉन्स्टेबल बनकर इतिहास रच दिया है। राजपूत बाहुल्य वाले इस गांव से पदम कंवर, मनिता कंवर, कृष्णा कंवर, प्रतीक्षा कुंवर और रवीना कंवर ने यह उपलब्धि हासिल की है।
इन पांचों सहेलियों ने 12वीं के बाद गांव में रहकर ही राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी की। टीएसपी क्षेत्र में होने के कारण इन्हें विशेष छूट का लाभ मिला। कड़ी मेहनत और लगन के चलते सभी का एक साथ चयन हो गया। वर्तमान में पदम कंवर पुलिस थाना शिवगंज में, मनिता कंवर पुलिस थाना बरलूट में, कृष्णा कंवर पुलिस थाना आबूरोड में, प्रतीक्षा कुंवर पुलिस थाना सिरोही सदर में और रवीना कंवर पीटीएस जयपुर में तैनात हैं।
इन बेटियों की सफलता की कहानी और भी खास इसलिए है क्योंकि इनके परिवार खेती-बाड़ी से जुड़े हैं। दो कॉन्स्टेबलों के पिता ने रिक्शा चलाकर अपनी बेटियों को शिक्षा दिलाई। अब इन सहेलियों की सफलता से प्रेरित होकर आस-पास के आदिवासी क्षेत्रों की लड़कियां भी पुलिस सेवा में जाने की तैयारी कर रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की बेटियों का पुलिस सेवा में जाना उनके लिए गर्व की बात है। इससे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।