सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी:  82,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी: 82,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त

Spread the love


मुंबई46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 9 जून को तेजी है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 82,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी बढ़त है, ये 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी देखने को मिल रही है। आज ऑटो, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.05% की तेजी के साथ 38,137 पर और कोरिया का कोस्पी 1.72% चढ़कर 2,860 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.90% बढ़त के साथ 24,006 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23% की तेजी के साथ 3,393 पर कारोबार कर रहा है।
  • 6 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.05% गिरकर 42,76 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 1.20% और S&P 1.03% चढ़कर बंद हुआ।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा 2-6 जून 2025 यानी, बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन हफ्ता पॉजिटिव नोट पर खत्म हुआ। निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने शुरुआती गिरावट के बाद आखिरी दो दिनों में शानदार रिकवरी दिखाई। पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 जून को RBI की 50 बेसिस पॉइंट की रेपो रेट कटौती और 100 बेसिस पॉइंट CRR कट से बाजार में तेजी आई।

सेंसेक्स 747 अंक चढ़कर 82,189 और निफ्टी 252 अंक चढ़कर 25,003 के स्तर पर बंद हुआ। ब्याज दरों में कटौती से रियल्टी, बैंकिंग, और ऑटो सेक्टर में तेजी आई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *