सोनिया ने जोड़े हाथ, खरगे बोले- रेस्ट कर लेते… जब अस्पताल से लौटे सभापति धनखड़ पर पूरी राज्य सभा ने लुटाया प्यार
राजनीती देश

सोनिया ने जोड़े हाथ, खरगे बोले- रेस्ट कर लेते… जब अस्पताल से लौटे सभापति धनखड़ पर पूरी राज्य सभा ने लुटाया प्यार

Spread the love


सोनिया ने जोड़े हाथ, खरगे बोले- रेस्ट कर लेते... जब अस्पताल से लौटे सभापति धनखड़ पर पूरी राज्य सभा ने लुटाया प्यार

हर किसी ने खड़े होकर धनखड़ के स्वागत में जोड़े हाथ


नई दिल्ली:

संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा में सोमवार को माहौल बिल्कुल जुदा था. सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच अक्सर चलने वाली नोकझोंक गायब थी. दरअसल अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ पहली बार राज्य सभा में आए तो सभी सांसदों ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. नेता सदन जेपी नड्डा और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान खरगे ने सभापति से कहा कि उन्हें लग रहा था कि वे पांच-छह दिन बाद ही सदन में आएंगे, लेकिन जिस तरह से वह आज ही आ गए, वह हैरान हैं. यह उनकी काम के लिए प्रति लगन को ही दिखाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

धनखड़ ने भी सभी सदस्यों को आभार जताते हुए कहा कि इस दौरान सोनिया गांधी से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तक उनका हालचाल लेती रहीं. सभापति ने हंसते हुए कहा कि जब उन्होंने इस दौरान टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को उनके बर्थडे पर फोन किया तो उनका जवाब था- शट अप. आप आराम कीजिए. यह कहते ही पूरे सदन में ठहाके लग गए. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि आप स्वास्थ्य लाभ लेकर पहली बार सदन में आए हैं, पूरा सदन आपके लंबे जीवन की कामना करता है. 

ये भी पढ़ें : 12 मार्च को एम्स से डिस्चार्ज हुए उपराष्ट्रपति, आज से काम पर लौटे; संसद पहुंचने पर हुआ वेलकम

मैंने सोचा कि चार छह दिन तो नहीं आएंगे. आपका उत्साह देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि यह आपका काम करने और कर्तव्य निभाने का तरीका है, आप उसे बहुत लगन कर रहे हैं. मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे और सोनिया ने भी जोड़े हाथ

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सबसे पहले आपको होली की बधाई. जैसा की नड्डा साहब ने कहा कि सभी की ओर से हम चाहते हैं आपकी लंबी आयु रहे. आप हमारे साथ हंसते खेलते रहें. आपको आज रेस्ट भी लेना है. मैंने सोचा कि चार छह दिन तो नहीं आएंगे. आपका उत्साह देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि यह आपका काम करने और कर्तव्य निभाने का तरीका है, आप उसे बहुत लगन कर रहे हैं. मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं. 

Latest and Breaking News on NDTV

हर कोई स्वागत में हाथ जोड़कर हुआ खड़ा

जहां सत्ता और विपक्षी जमकर एक-दूजे पर हमला बोलते हैं.  इस माहौल को सभापति न सिर्फ शांत करते हैं बल्कि सदन की कार्यवाही को हर हाल में चलाने की मशक्कत करते रहते हैं. हालांकि सत्ता और विपक्ष की इस आपाधापी में कई बार सभापति को सख्त लहजा तक अपनाना पड़ता है. राज्य सभा की कार्यवाही में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के बीच की बहस चर्चा का विषय बन गई थीं. लेकिन आज जैसे ही ठीक होने के बाद उपराष्ट्रपति संसद पहुंचे हर कोई उनके स्वागत में खड़ा हो गया. संसद का माहौल एकदम शांत था, हर कोई अदब में दिख रहा था. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *