- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Everything In This World Is Changeable; If You Understand This, Attachment And Delusion Will Vanish.
हरिद्वार10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जीवन के भ्रम दूर करने के लिए हमें यह समझना जरूरी है कि संसार में सब कुछ बदलता रहता है। संसार में लोग, घटनाएं, मौसम, शरीर, अनुभव, सभी परिवर्तनशील हैं। इस बात को स्वीकार कर लेने से हमारा अस्थायी चीजों से जुड़ने का मोह कम हो जाता है। संसार में स्थिर और सच्चा जो है, वह है- हमारी आत्मा। जब हम अपने भीतर की स्थायी आत्म सत्ता को पहचान लेते हैं, तब सभी भ्रम दूर होते हैं और मन शांत होता है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए हमारा लक्ष्य क्या होना चाहिए?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।








