Banda: इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसलने से यात्री की कटकर मौत
होम

Banda: इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसलने से यात्री की कटकर मौत

Spread the love


Banda: Passenger died after slipping while boarding Intercity Express

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार


इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसलने से यात्री की कटकर मौत हो गई। वह चित्रकूट जाने के लिए घर से निकला था। जीआरपी बांदा ने यात्री की पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी है। हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के कुनेहटा गांव निवासी हरिभजन कुशवाहा (19) बुधवार को दोपहर रागौल रेलवे स्टेशन से कानपुर से मानिकपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ रहा था। तभी पैर फिसल जाने से ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

Trending Videos

स्टेशन मास्टर आशीष कुमार की सूचना पर जीआरपी बांदा ने शव को कब्जे में लिया। सोशल मीडिया पर फोटो डालकर शिनाख्त कराई। बांदा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जीजा बलराम सिंह ने बताया कि हरिभजन बुधवार को चित्रकूट जाने के लिए घर से निकला था। वह जेसीबी और कार चलाता था। दो भाइयों में छोटा अविवाहित था। चार बहने विवाहित हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *