Budget 2025: ‘पॉपकॉर्न चर्चा पर सिमटी जीएसटी काउंसिल, टैक्स लो, खून मत पियो’; प्री बजट संवाद में बोले विशेषज्ञ
होम

Budget 2025: ‘पॉपकॉर्न चर्चा पर सिमटी जीएसटी काउंसिल, टैक्स लो, खून मत पियो’; प्री बजट संवाद में बोले विशेषज्ञ

Spread the love


Budget 2025 expectations of Experts in Varanasi and statement on GST

अमर उजाला के प्री बजट संवाद में शामिल एक्सपर्ट्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यह सरकार छूट देने वाली है और यह अलग-अलग एंगल से भी टैक्स वसूल लेती है। जीएसटी में तमाम अधिकारी एसओपी के खिलाफ काम कर रहे हैं। स्टेट जीएसटी में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत बड़े अफसरों से लगाकर पीएमओ तक हुई। करदाता टैक्स देना चाहता है, उसका खून मत पीजिए। वहीं, जीएसटी काउंसिल नियम-कायदों पर नहीं बल्कि पॉपकॉर्न पर चर्चा कर रही है। वित्त मंत्री से मांग है कि जीएसटी को सरल बनाएं और भ्रष्टाचार करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करें। इनकम टैक्स की तरह जीएसटी में भी फेसलेस व्यवस्था लागू हो। यह बातें, उद्यमियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट, इनकम टैक्स व जीएसटी अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को प्री बजट पर आयोजित अमर उजाला संवाद में कहीं।

Trending Videos

चांदपुर औद्योगिक आस्थान स्थित अमर उजाला कार्यालय में उद्यमियों ने कहा कि जीएसटी में बेतुके नोटिसों के साथ ही भ्रष्टाचार थमना चाहिए। एमएसएमई के सर्वाईवल के लिए जीएसटी की दरों को कम करके तर्क संगत बनाने की जरूरत है। सरकार ने जीएसटी लागू करते समय वादा किया था कि जीएसटी कलेक्शन जब एक लाख करोड़ प्रतिमाह पार कर जाएगा, तब सरकार जीएसटी की दरों में कमी करेगी।

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले एमएसएमई सेक्टर में घोषणाएं कई होती हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता। पिछले पांच साल के बजट में एमएसएमई को कोई खास पैकेज नहीं मिला। वित्त मंत्री से उम्मीद है कि वह हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अपनी पोटली से बड़ा धमाका करेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *