केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं में डीपीएस सिविल लाइंस के जकरिया मोहम्मद 98.8 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। 12वीं में डीपीएस की चैतन्या श्रीवास 98.6 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहले स्थान पर रहीं।
Trending Videos
बेटियों पर अंक-वर्षा
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे में बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बेटियों पर खूब अंक-वर्षा हुई। 10वीं में 25 में 14 बेटियों ने टॉप-टेन में जगह बनाई है। टॉप-थ्री में ओएलएफ की इफरा रिजवी व महिका माहेश्वरी 98.2-98.2 फीसदी अंकों के साथ दूसरे, ओएलएफ की अनुष्का सिंह 98.4 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 12वीं में 17 में 11 बेटियों ने टॉप-टेन में जगह बनाई है। 12वीं में डीपीएस की चैतन्या श्रीवास जिले में पहले स्थान पर रहीं। डीपीएस सिविल लाइंस की सांची अरोरा दूसरे, श्रीजी पब्लिक स्कूल जट्टारी की ईशा, इसी स्कूल की अंजलि और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल खैर वेदिका चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। वर्ष 2024 में 10वीं में टॉप-टेन की सूची में 37 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी। इनमें 21 बेटियां शामिल थीं। 12वीं में टॉप-टेन सूची में 25 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी। इसमें भी बेटियों का जलवा कायम था। 25 में से 17 के नाम बेटियों के थे।
शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में मेधा
सीबीएसई के नतीजे में भी शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में मेधा नजर आई। ग्रामीण अंचल में स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों में 10वीं के टॉप टेन में एक छात्रा ने जगह बनाई, जबकि 12वीं में आठ मेधा चमकीं।
Spread the love दिल्ली में बम धमाके के मामले में गिरफ्तार डॉ.शाहीन एमएलएन मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग में अपने बैच में इकलौती छात्रा थी। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.एसपी सिंह बताते हैं कि फार्माकोलॉजी में एमडी की दो सीटे हैं। 2002 बैच में शाहीन के अलावा दूसरे ने प्रवेश नहीं लिया था। शाहीन के […]
Spread the love सादाबाद-मुरसान मार्ग पर गांव बहादुरपुर भूप चौराहे के निकट 6 दिसंबर को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार रामेश्वर (50) की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सीएचसी पर उपचार कराया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आगरा के खंदौली […]
Spread the love {“_id”:”67aea0675bab4c9aae04d3df”,”slug”:”nitin-gadkari-in-kanpur-today-will-inaugurate-sachendi-underpass-will-inspect-kanpur-lucknow-highway-2025-02-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गडकरी आज कानपुर में: सचेंडी अंडरपास का करेंगे उद्घाटन, कानपुर-लखनऊ हाईवे का करेंगे निरीक्षण, ये है कार्यक्रम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी – फोटो : X/@nitin_gadkari विस्तार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 फरवरी को कानपुर आ रहे हैं। वह एयरपोर्ट से ही सचेंडी अंडरपास का ऑनलाइन […]