नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने रविवार को सीयूईटी पीजी की 25 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च से शुरू हुई थी और यह 1 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी। एनटीए ने अब 21-25 मार्च के बीच होने वाले एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। जो कैंडिडेट्स इन 5 दिनों की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन क्रेडेंशियल का करें इस्तेमाल
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करना होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखना होगा। जैसे रोल नंबर, नाम, प्रश्न पत्र कोड, जन्म तिथि, लिंग, परीक्षा केंद्र का नाम, शहर और श्रेणी आदि।
CUET PG 2025 Admit Card: How to download
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर विजिट करें।
इसके बाद LATEST NEWS सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कितने छात्र देंगे परीक्षा ?
बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच चलेगी। इस दौरान यह परीक्षा कुल 43 शिफ्ट में 157 विषयों के लिए आयोजित होगी। एनटीए इस दौरान इस परीक्षा को सीबीटी मोड में आयोजित कराएगी। सीयूईटी पीजी 2025 के लिए कुल 4,12,024 छात्रों ने आवेदन किया है।