Fact Check: अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिए जाने का पुराना वीडियो हाल का बताकर हो रहा शेयर, जानें सच्चाई
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिए जाने का पुराना वीडियो हाल का बताकर हो रहा शेयर, जानें सच्चाई

Spread the love


सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अमानतुल्लाह खान को पकड़ कर ले जा रही है। 

क्या है दावा

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से हत्या के प्रयास के एक आरोपी को पुलिस हिरासत से भागने के मामले में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की।

अमानतुल्लाह खान पर ये आरोप है कि उन्होंने हत्या के आरोपी को पुलिस हिरासत से भागने में मदद की है। इसके बाद पुलिस लगातार उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी। 

मयंक (@mayank_vvs) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “केजरीवाल के इस्लामिस्ट विधायक अमानतुल्लाह खान ने पुलिस पर हमला किया, उन्हें धमकाया, एक अपराधी को भगाने में मदद की और कोर्ट ने क्या किया? उन्होंने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी… पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकती…” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

सुजीत स्वामी (@shibbu87) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “अमानतुल्लाह खान को इस तरह हिरासत में लिए गया क्या दिल्ली पुलिस ने? इसकी हम घोर प्रशंसा करते है” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

इसी तरह के कई और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को सबसे पहले कीफ्रेम्स में बांटा। इसके बाद इसके कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें अमानतुल्लाह खान के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट देखने को मिला। फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने वायरल वीडियो को 16 अप्रैल 2023 को पोस्ट किया था। 

इस वीडियो के साथ अमानतुल्लाह खान ने एक कैप्शन भी लिखा था जिसमें लिखा गया था “जुल्मी जब-जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारे से। दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को सीबीआई, ईडी द्वारा डराने की नाकाम कोशिश के विरोध में रोष प्रदर्शन। भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।”

आगे हमें आज तक के रीजनल चैनल ‘दिल्ली तक‘ में भी ये वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो को 16 अप्रैल 2023 में ही पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था “अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने घसीटा”

वीडियो के बारे में अधिक जानने के लिए हमने वीडियो से जुड़े कीवर्ड की तलाश करने की कोशिश की। वहां हमें ‘द ट्रिब्यून’ की एक खबर देखने को मिली। इस खबर को 16 अप्रैल 2023 को ही प्रकाशित किया गया था जब वायरल वीडियो सामने आया था। इस खबर से हमें पता चला कि 16 अप्रैल दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप के कई नेताओं और दिल्ली तथा पंजाब के पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। ये लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली भर में पुलिस ने करीब 1,500 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें अमानतुल्लाह खान भी शामिल थे। ये वीडियो इस समय का है। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो पुराना है जिसको अभी का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *