Hathras: गोली लगने से घायल वृद्धा ने तोड़ा दम, मुकदमा, एक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
होम

Hathras: गोली लगने से घायल वृद्धा ने तोड़ा दम, मुकदमा, एक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Fri, 14 Mar 2025 11:32 AM IST

सनी अपनी बहन वर्षा के साथ दादी जयमंती देवी को आंखों की दवा दिलवाने आया था। इसके बाद सनी अपनी बहन और दादी देवी के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक गांव गढ़ी जैनी केे निकट पहुंची, तभी जलेसर की तरफ से आ रहे दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने सनी की बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी थी। आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की।


old lady injured by a bullet died, case registered, one arrested

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी जैनी के निकट करीब तीन माह पूर्व गोली लगने से घायल वृद्धा ने 12 मार्च को दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos

2 जनवरी को गांव गढ़ी जैनी निवासी विनोद कुमार का बेटा सनी अपनी बहन वर्षा के साथ दादी जयमंती देवी (75) को आंखों की दवा दिलवाने जलेसर रोड स्थित छतरी पर आया था। यहां से दवा लेने के बाद पैरों का दर्द दूर करने की दवा दिलवाने के लिए वह अपनी दादी को इगलास अड्डा लेकर पहुंचा। इसके बाद सनी अपनी बहन और दादी देवी के साथ बाइक से गांव लौट रहा था।

जैसे ही बाइक गांव गढ़ी जैनी केे निकट पहुंची, तभी जलेसर की तरफ से आ रहे दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने सनी की बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी थी। आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की। सनी के सीने और पैर में गोली लगी, जबकि जयमंती के पेट में गोली लगी थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। अब पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *