Hathras: दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज, आरोप पति के अन्य महिला से संबंध का विरोध किया तो पीटा
होम

Hathras: दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज, आरोप पति के अन्य महिला से संबंध का विरोध किया तो पीटा

Spread the love


Dowry harassment report filed

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव नगला ग्यासी निवासी निशा पुत्री मुकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Trending Videos

रिपोर्ट गांव लालगढ़ी निवासी पति रोहित पुत्र उमेशचंद्र, ददिया सास, देवर विकास, चचेरा देवर सचिन पुत्र रमेश, पवन पुत्र रमेश, ननदोई संजू, ननद रीना पत्नी संजू, चचिया ससुर सहित कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में निशा ने कहा है कि उसका विवाह नौ मार्च 2023 को रोहित निवासी लालगढ़ी थाना सादाबाद के साथ आगरा में हुआ था।

विवाह में माता-पिता ने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे और शादी के समय से ही अतिरिक्त दहेज में बुलट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसको पीटने लगे और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे।

आरोप है कि पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं। उसने विरोध किया तो पति ने बेरहमी से पीटते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। जब वह अपने माता-पिता के साथ मायके आ रही थी तो ससुरालीजनों ने उसे गांव जैतई से थोड़ी दूर रास्ते में घेर लिया और पीटा। इसकी सूचना पिता ने 112 नंबर पर दी तो ससुरालीजन मौके से भाग गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *