Kanpur: बिंदकी बस हादसे में घायल 12 छात्राएं, दो शिक्षिकाएं हैलट में भर्ती, एक छात्रा की मौत
होम

Kanpur: बिंदकी बस हादसे में घायल 12 छात्राएं, दो शिक्षिकाएं हैलट में भर्ती, एक छात्रा की मौत

Spread the love


Kanpur: 12 students injured in Bindki bus accident, two teachers admitted in Hallet, one student dead

बिंदकी बस हादसे में घायल छात्राएं हैलट में भर्ती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी बस हादसे के 16 घायल हैलट इमरजेंसी लाए गए। इनमें 13 इंटर की छात्राएं रही हैं। छात्रा नसरा फातिमा (17) पुत्री शकील अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वीरेंद्र कुमार की छाती और सिर में चोट आई है। नाजुक हालत में उसे आईसीयू में रखा गया है। इसके अलावा दो शिक्षिकाओं को घायल अवस्था में इमरजेंसी में भर्ती किया गया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि 15 घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायल खतरे से बाहर हैं।

Trending Videos

मंगलवार दोपहर 12.20 बजे बस हादसे की घायल छात्राओं को हैलट इमरजेंसी लाया गया। उस समय प्राचार्य डॉ. काला और अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह राउंड पर रहे हैं। जैसे ही घायल पहुंचे उन्हें ट्राईएज एरिया में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया। डॉ. काला ने बताया कि पहले 10 बच्चियां लाई गईं। उसके कुछ देर बाद बाकी छह घायल आए, उनमें एक छात्रा की पहले ही मौत हो चुकी थी। मौके पर वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. फहीम अंसारी, डॉ. सौरभ सक्सेना, सीनियर सर्जन डॉ. जीडी यादव, डॉ. विकास कटियार समेत विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची।

पांच छात्राओं के पैर में फ्रैक्चर और अन्य चोटें रहीं है। डॉ. काला ने इमरजेंसी में हर घायल की स्थिति देखी। एक छात्रा को आक्सीजन पर रखा गया है। बेड पर ही उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। कुछ छात्राओं को हल्की चोटें रही हैं। उनकी मरहम पट्टी कर दी गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। एक घायल को अधिक चोट रही है, उसे आईसीयू में है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम मौके पर लगी है।



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *