Kanpur Murder: कांच से रेता था गला, हाईवे जाम करने का प्रयास, BJP नेता को हिरासत में लिया, दो सिपाही निलंबित
होम

Kanpur Murder: कांच से रेता था गला, हाईवे जाम करने का प्रयास, BJP नेता को हिरासत में लिया, दो सिपाही निलंबित

Spread the love


Kanpur Murder Throat was slit with glass attempt to block highway BJP leader detained two constables suspended

1 of 10

Kanpur Murder Case
– फोटो : amar ujala

कानपुर में हर्ष का शव लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन लेकर घर पहुंचे, तो मुआवजे और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। उन्होंने हर्ष के शव को एंबुलेंस से उतारने से मना कर दिया। इसी दौरान भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान भी समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को साथ लेकर हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया।

चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो वह विवाद करने लगे। इस पर उन्हें हिरासत में लेकर गाड़ी से चकेरी थाने भेज दिया गया। वहीं हंगामे की सूचना पर एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह व जाजमऊ और महाराजपुर थाने का फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसीपी ने परिजनों से मांग पत्र मांगा। पत्र प्रशासन के माध्यम से शासन भेजने की बात कही।




Kanpur Murder Throat was slit with glass attempt to block highway BJP leader detained two constables suspended

2 of 10

Kanpur Murder Case
– फोटो : amar ujala

चकेरी थाने में भाजपाइयों ने किया हंगामा

इसके बाद परिजनों ने शव को एंबुलेंस से उतरने दिया। वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के नेता की गिरफ्तार की बात सुनकर चकेरी थाने पहुंचे भाजपाइयों ने हंगामा किया। वह सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाने। यहां सड़क पर भाजपाइयों की गाड़ी खड़ी थी, जिससे जाम की स्थिति बन रही थी। इस दौरान विष्णु सोनी, जितेंद्र पांडेय, आशीष साहू, अंकुश यादव समेत रहे।


Kanpur Murder Throat was slit with glass attempt to block highway BJP leader detained two constables suspended

3 of 10

Kanpur Murder Case
– फोटो : amar ujala

सालों से धमकाकर पी कोल्डड्रिंक व सिगरेट

हर्ष की बड़ी बहन पूनम ने बताया कि ईशू और उसका भाई आशु यादव दबंग हैं। ईशू के पिता के समय से वह उधार सामान ले रहा था। हर्ष के दुकान संभालने के बाद उधारी की रकम बढ़कर एक लाख रुपये से अधिक हो गई। वह दबंगई में कोल्डड्रिंक व सिगरेट पीते रहे। आरोपियों का यादवनगर में भी मकान है, जिसे उन्होंने किराये पर उठा रखा है।


Kanpur Murder Throat was slit with glass attempt to block highway BJP leader detained two constables suspended

4 of 10

Kanpur Murder Case
– फोटो : amar ujala

तीन बार पहले भी कर चुके हर्ष पर जानलेवा हमला

पूनम ने बताया कि आरोपी पहले भी तीन बार भाई हर्ष पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। दो बार नशे में परिवार को गाली देने के विरोध पर हर्ष का गला दबाकर हत्या की कोशिश की थी। तब मां शांति ने आरोपियों के घर जाकर शिकायत की थी। इसके बाद दो बार आरोपी ने हर्ष पर हमला किया था। काउंटर का कांच तोड़कर हमला भी किया था। चौथी बार हुई वारदात में भाई की जान चली गई।


Kanpur Murder Throat was slit with glass attempt to block highway BJP leader detained two constables suspended

5 of 10

Kanpur Murder Case
– फोटो : amar ujala

आरोपी ने हर्ष पर फेंका था अपना अंगोछा, बोला कि गले में बांध लेना

पूनम ने बताया कि वह रविवार रात अपनी मां शांति के साथ घर पर थीं। इस दौरान उनके पास फोन आया कि हर्ष को पीटकर गले में आरोपियों ने कांच मार दिया है। उसके गले से खून बहने लगा, तो आरोपी ने हर्ष पर अपना अंगोछा फेंककर कहा कि गले में बांध लेना। इसके बाद मौके से भाग निकला।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *