Lucknow: रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर, पीजीआई ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
होम

Lucknow: रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर, पीजीआई ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

Spread the love


The condition of Ramlala's chief priest Acharya Satyendra Das is critical, PGI issued health bulletin.

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (87) को ब्रेन स्ट्रेाक के बाद लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Trending Videos

रविवार की देर रात मुख्य पुजारी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें दर्शननगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्हें प्राइवेट अस्पताल हर्षण संस्थान ले जाया गया, हालत में सुधार न होने पर पीजीआई में भर्ती कराया गया।

पीजीआई की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत बहुत गंभीर है। मौजूदा समय में उन्हें न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती किया गया हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं। उनकी हालत गंभीर है। वे फिलहाल स्थिर हैं।

आचार्य सत्येंद्र दास एक मार्च 1992 से रामलला की सेवा में है। वे बाबरी विध्वंस से लेकर मंदिर निर्माण तक की यात्रा के साक्षी भी हैं। टेंट से लेकर भव्य महल में रामलला की सेवा करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है। उनके शिष्य व राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में पूजा-अर्चना करने वाले आचार्य सत्येंद्र दास की तबियत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *