Rampur: शादी अनुदान का लाभ लेने में तीन बहनों पर केस, सही तथ्य छिपाकर लिया फायदा, जांच में जुटी पुलिस
होम

Rampur: शादी अनुदान का लाभ लेने में तीन बहनों पर केस, सही तथ्य छिपाकर लिया फायदा, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love


Rampur: Case filed against three sisters for taking benefit marriage grant, took benefit by hiding true facts

सामूहिक विवाह समारोह (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान लेने के बाद युवतियों के शादी से मुकरने का मामला सामने आया है। प्रकरण में अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने थाने में तीनों युवतियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर भी दर्ज करा दी है। इसमें आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरिन नामजद हैं।

Trending Videos

ये तीनों सगी बहनें हैं, जो मोहल्ला मनिहारन चक की रहने वाले अब्दुल नवी की बेटियां हैं। ईओ पुनीत कुमार ने पुलिस को बताया है कि तीनों नामजद युवतियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आवेदन किया था।

उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 2023 को आफरीन जहां का विवाह नावेद पुत्र असगर अली निवासी इमरता खैमपुर स्वार, शमा परवीन का विवाह तहब्बर पुत्र बदलू निवासी अजयपुर सैजनी नानकार और नाजरीन जहां का विवाह मो. यासिन पुत्र मो. हनीफ निवासी कुंडा मिस्सरवाला उधमसिंह के साथ हुआ था।

इन तीनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ भी लिया, लेकिन ये लोग अब कह रही हैं कि उन्होंने कोई विवाह नहीं किया है। ऐसी स्थिति में उनसे योजना के मिले लाभ को विभाग को वापस करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है, लेकिन वह अनसुना कर रही हैं।

उधर, इस मामले में ईओ ने बताया कि अहमद नवी सैफी ने डीएम से शिकायत कर तीनों युवतियों, आफरीन जहां, शमा परवीन और नाजरिन के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लिए जाने की जांच की मांग की है।

ईओ ने कहा कि इस मामले की जांच उन्होंने प्रधान लिपिक धनीराम सैनी से कराई थी, जिसमें पाया गया कि इन तीनों युवतियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभ लिया है और शादी भी की है। इसी धोखाधड़ी में उन्होंने तीनों आरोपी युवतियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *