Saif Ali Khan Flat Attack Case Update; Blood Sample | Mumbai Police | सैफ अली खान केस- एक्टर के ब्लड सैंपल लिए: कपड़े भी कलेक्ट किए; आरोपी शरीफुल के कपड़ों पर मिले ब्लड सैंपल का मिलान होगा
मनोरंजन

Saif Ali Khan Flat Attack Case Update; Blood Sample | Mumbai Police | सैफ अली खान केस- एक्टर के ब्लड सैंपल लिए: कपड़े भी कलेक्ट किए; आरोपी शरीफुल के कपड़ों पर मिले ब्लड सैंपल का मिलान होगा

Spread the love


59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

15 जनवरी की रात 2 बजे सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने शनिवार को एक्टर का ब्लड सैंपल लिया है। साथ ही पुलिस ने वो कपड़े भी जब्त कर लिए हैं, जो सैफ ने हमले के समय पहने थे। इससे पहले जांच अधिकारियों ने आरोपी शरीफुल के भी कपड़े बरामद कर लिए हैं। अब फोरेंसिक टीम आरोपी के कपड़े और सैफ के कपड़ों में मिले ब्लड सैंपल को मैच करेगी।

मामले में सैफ अली खान का बयान दर्ज

सैफ अली खान ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि 16 जनवरी की रात वे और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं।

वे जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां एलियामा फिलिप भी सोती थीं। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था। सैफ ने बताया कि उन्होंने अनजान शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद उसने हमला कर दिया, जिससे सैफ घायल हो गए। इसके बाद हमलावार धक्का देकर भाग गया।

मेडिकल रिपोर्ट में 5 जगह मिले चाकू के घाव

एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था। उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं। उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं।’

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

लीलावती हॉस्पिटल की तरफ से शेयर किया गया फॉर्म, जिसमें सैफ को एडमिट कराने और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी गई है।

आरोपी के वकील ने कहा CCTV में दिख रहा शख्स अलग, कस्टडी बढ़ी

मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है। अपराध गंभीर है और सेशन कोर्ट में है। आरोपी की बेगुनाही का पता लगाने के लिए भी ऐसी जांच जरूरी है।

पुलिस को पहले ही 5 दिन की रिमांड मिल चुकी है। गवाहों के बयान भी पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस जूते बरामद करने की बात भी कह रही है, जबकि आरोपी के घर से पहले ही सब कुछ ले लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है।

वकील ने कहा- पुलिस को फोरेंसिक जांच के लिए कस्टडी क्यों चाहिए? पूरी बिल्डिंग में सीसीटीवी नहीं है, सिर्फ छठी मंजिल पर है। और जो वीडियो सामने आई है, उसमें दिख रहा चेहरा इस आरोपी से नहीं मिलता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरोपी के रिश्तेदारों को जानकारी देना जरूरी है, लेकिन पुलिस ने ये नहीं किया।

हमले के बाद सैफ के घर में कई कैमरे लगाए गए हैं।

हमले के बाद सैफ के घर में कई कैमरे लगाए गए हैं।

महाराष्ट्र के मंत्री बोले- सैफ अली खान पर हमला संदिग्ध महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने बुधवार को पुणे की एक सभा में कहा, ‘आप मुंबई में बांग्लादेशियों को देखिए। वे सैफ के घर में घुस रहे हैं। पहले वे सड़क के किनारे खड़े रहते थे, अब उन्होंने घर में घुसना शुरू कर दिया है। हो सकता है कि वह उन्हें (सैफ अली खान) ले जाने आया हो। अच्छा है, कचरे को कहीं और ले जाना चाहिए।

NCP (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले और जीतेंद्र आव्हाड़ सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक को लेकर ही चिंता जताते हैं। जब किसी हिंदू एक्टर पर हमला होता है तो ये लोग कभी आगे नहीं आते।’

QuoteImage

मैंने देखा, जब वे हॉस्पिटल से निकल रहे थे। मुझे शक है कि सैफ अली खान पर हमला हुआ या वे एक्टिंग कर रहे थे। वे पैदल जाते हुए डांस कर रहे थे।

QuoteImage

चाकू का तीसरा हिस्सा मिला, सैफ ऑटो ड्राइवर से मिले मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद किया है। आरोपी शरीफुल ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था। इससे पहले चाकू का एक हिस्सा घटनास्थल पर पाया गया था। वहीं, 2.5 इंच लंबे चाकू का दूसरा हिस्सा सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के जरिए निकाला गया था।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात की। सैफ और उनकी मां शर्मिला ने भी ड्राइवर को शुक्रिया कहा। इसके अलावा हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया।

दरअसल, सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए हैं।

एक्टर के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।

एक्टर के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।

पुलिस ने दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह और देर रात क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला।

जब आरोपी बिल्डिंग में दाखिल हुआ तब गार्ड सो रहे थे। आरोपी ने मेन गेट और गलियारे में CCTV न होने का फायदा उठाया। आवाज न हो, इसलिए जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी मिली। टोपी में मिले बाल को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया।

मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। इस केस की जांच अब सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनुरकर को सौंपी गई है। पुराने इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर (IO) को हटाने की वजह नहीं बताई गई है।

सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण में पुलिस मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट करने पहुंची।

सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण में पुलिस मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट करने पहुंची।

गार्ड के सोने की बात पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के सिक्योरिटी चीफ यूसुफ ने कहा-

QuoteImage

इमारत की सुरक्षा के लिए लोग ₹7000-8000 की बात करते हैं। इतने कम पैसे में गार्ड का घर नहीं चलता। वो गांव से काम करने आता है और डबल शिफ्ट करता है। सुबह और रात की 12-12 घंटे की शिफ्ट। वो सोएगा ही।

QuoteImage

हमले में घायल हाउसकीपर को इनाम देंगे सैफ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान जल्द ही उस हाउसकीपर आरियाना फिलिप से मिलकर उसे इनाम देंगे, जो उनके साथ इस हमले में घायल हुई थीं। हमले के दौरान उसी की चीखें सुनकर सैफ बेटे जेह के कमरे में पहुंचे थे।

अब तक की जांच में 3 खुलासे

1. पुलिस पूछताछ में आरोपी शरीफुल ने बताया वह 15 जनवरी की रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के अपार्टमेंट में घुसा था। इमारत की आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा। इसके बाद पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के रास्ते सैफ के फ्लैट में घुसा।

2. आरोपी शरीफुल ने बताया कि उसने इमारत के कई फ्लैट के डक्ट चेक किए, पर सभी डक्ट सील होने की वजह से और अन्य फ्लैट के सभी दरवाजे बंद होने की वजह से दूसरों के घरों में नहीं घुस सका। पूरी बिल्डिंग में सिर्फ सैफ अली खान का बैकडोर खुला था।

3. आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वो सैफ अली खान के घर में घुसा है। सुबह न्यूज देखकर उसे पता चला कि वो बड़े बॉलीवुड एक्टर के घर में दाखिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के मेन डोर का CCTV बंद था, लेकिन कुछ फ्लैट के प्राइवेट CCTV चालू थे।

4. सैफ अली खान के हमलावर का नाम पहले विजय दास बताया गया था। लेकिन उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और वो एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है।

5 दिन बाद डिस्चार्ज हुए सैफ, रीढ़ के करीब था चाकू 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे सैफ पर चाकू से हमला किया गया था। सैफ के गले और रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोटें आई थीं। सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी हुई और इलाज चला था।

सैफ अली खान को हमले के 5 दिन बाद मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से करीब 15 मिनट में घर पहुंचे थे। इस दौरान वे सड़क पर लोगों का हंसकर अभिवादन करते हुए दिखे थे। जब वे घर पहुंचे तो खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर गए। सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस, काला चश्मा पहने दिखे। उनके पीठ पर पट्टी लगी दिख रही थी।

घर जाते वक्त सैफ अली खान लोगों का हंसकर अभिवादन कर रहे थे।

घर जाते वक्त सैफ अली खान लोगों का हंसकर अभिवादन कर रहे थे।

सैफ की सुरक्षा एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी को सौंपी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान ने अपनी सिक्योरिटी टीम बदल दी है। अब उन्हें एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी सुरक्षा मुहैया कराएगी। रोनित की फर्म अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करा चुकी है।

सैफ के घर के बाहर बेरिकैडिंग की गई।

सैफ के घर के बाहर बेरिकैडिंग की गई।

अब पढ़िए इस घटनाक्रम से जुड़े 4 बयान…

करीना कपूर (सैफ की पत्नी): सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई। हमलावर बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं।

अरियामा फिलिप (घर की मेड): बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी। ऐसा लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा। उसने मुंह पर उंगली रखकर चुप कराने की कोशिश की और करोड़ों रुपए की मांग की। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।

भजन सिंह (ऑटो ड्राइवर): मैं रात में गाड़ी चला रहा था। सतगुरु बिल्डिंग के सामने से किसी ने आवाज लगाई। मैंने ऑटो गेट के पास रोका। खून से लथपथ एक आदमी गेट से बाहर निकला। शरीर के ऊपर के हिस्से में और पीठ पर गहरा जख्म था। गर्दन पर भी चोट लगी थी। मैंने तुरंत उसे रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।

नितिन डांगे (अस्पताल के डॉक्टर): सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है।

6 ग्राफिक्स से समझिए हमले की पूरी कहानी

—————————————————-

सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…..

1. सैफ अली खान पर हमला, 6 ग्राफिक्स-VIDEO में पूरी कहानी:हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा

मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। पूरी खबर पढ़ें..

2. सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला:चाकू से 6 वार किए, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी; संदिग्ध की तस्वीर सामने आई

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स की पहली तस्वीर सामने आई है। वह रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा। मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा। पूरी खबर पढ़े…

3. सैफ अली खान पर हुए हमले पर नाराज सेलेब्स:चिरंजीवी बोले- खबर सुनकर परेशान हूं, डायरेक्टर कुणाल कोहली बोले- ये बहुत शॉकिंग और डरावना है

सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा। हमले के दौरान एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा रह गया था, जिसे सर्जरी कर निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ें..

4. सैफ अली से PM ने की थी पर्सनल बातचीत:एक्टर के माता-पिता से लेकर बच्चों तक के बारे में पूछा था, तैमूर-जेह से मिलना चाहते हैं

सैफ अली खान ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कपूर परिवार की हुई मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा- PM ने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की और उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे। पूरी खबर पढ़े…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *