Sikandar Trailer Release: एआर मुरुगादॉस द्वारा लिखित, निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सिकंदर’ को लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है। इस मूवी में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फैंस को देखने को मिलने वाली हैं और ऐसा पहली बार होगा, जब लोगों को पहली बार बड़े पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ऐसे में हर कोई उन्हें देखने के लिए उत्साहित है और अब दर्शकों की इसी एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि ‘सिकंदर’ फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी करने से पहले अभी तक मूवी के 2 टीजर और तीन गाने रिलीज कर दिए हैं, जिन्हें लोगों से खूब प्यार मिला। इसके अलावा सलमान खान के भी फिल्म से कई अवतार सामने आ चुके हैं, जिसमें उनका एक्शन लुक देखने को मिला। चलिए अब जानते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कैसा है।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में?
3 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत ‘वांटेड’ पर्चों के साथ होती है और आवाज आती है कि पिछले 5 साल में 49 केस पेंडिंग है। इसके बाद सलमान खान की धांसू एंटी देखने को मिलती है। फिर राशिका आती हैं और कहती हैं कि जब देखो किसी न किसी का मुंह तोड़ के घर चले आते हैं। कुल मिलाकर इस ट्रेलर में आपको सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री, एक्टर का मसीहा बनना और जबरदस्त एक्शन समेत सब कुछ देखने को मिल जाएगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ ही मिनटों में आपको फिल्म की पूरी झलक देखने को मिल जाएगी।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
‘सिकंदर’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि सलमान भाई ब्लॉकबस्टर। एक अन्य ने लिखा कि आग लगा देगा सिकंदर। कुल मिलाकर लोगों को ट्रेलर पसंद आ रहा है।
मेकर्स ने जारी किया पूरी कास्ट का पोस्टर
बता दें कि रविवार को फिल्म का ट्रेलर जारी करने से पहले इसके मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें सलमान और रश्मिका मंदाना के अलावा शरमन जोशी, सत्यराज, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर समेत कई स्टार्स की टोली दिखाई दे रही है, जो बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
जानें कब रिलीज होगी सलमान की फिल्म?
‘सिकंदर’ एक एक्शन से भरपूर, हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जब से इस फिल्म की घोषणा की गई थी, तभी से यह साफ कर दिया गया था कि इसे 2025 की ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिर कुछ दिनों पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया था और फैंस को यह बताया कि यह फिल्म आने वाली 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।