Disha Salian Death Case: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी बहुत याद करते हैं। एक्टर की डेथ से लगभग एक हफ्ते पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की भी डेथ हुई थी। अब वह हत्या थी या आत्महत्या यह तो अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अब दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है।
इसके लिए दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिसमें आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और केस की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया गया है। अब इस मामले में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का भी रिएक्शन आया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
केके सिंह ने दिया अपना रिएक्शन
एएनआई से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा, “पहले तो सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी। बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता। उन्होंने जो किया है ठीक किया है। इस तरह से जो हुआ है वो तो साफ होगा कि ये हत्या थी या आत्महत्या थी और इसमें सुशांत का केस भी निकल कर साफ हो जाएगा कि इसमें क्या हुआ था।
सरकार बदलने से जागी उम्मीद
इसके आगे केके सिंह ने कहा कि अब उम्मीद है कि सरकार बदली है, पहले की सरकार और अब की सरकार में बहुत फर्क है। अभी वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं हमें उन पर बहुत उम्मीद है। वो अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे और जल्द करेंगे।
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि महाराष्ट्र में भी इस मामले पर एक बार फिर बहस छिड़ी हुई है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को न्याय नहीं मिला। इस पर उन्होंने कहा कि ये सब पहले होना चाहिए था, लेकिन सरकार नहीं थी इनकी। अब मामला फिर से उठा है तो सरकार ध्यान जरूर देगी। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मामले पर संज्ञान लेकर इसे सही रूप देंगे, जिससे पता चल सके कि ये सुसाइड था या हत्या थी। जांच होगी, तो सही चीज सामने आएगी।
आदित्य ठाकरे को लेकर क्या बोले सुशांत के पिता
इसके आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या आदित्य ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दिशा सालियान के पिता ने भी उन पर कार्रवाई की मांग की है। इस पर दिवंगत एक्टर ने कहा कि अब किस संदेह पर उसका नाम लिया जा रहा है, ये तो हम नहीं जानते। जांच होगी तो स्पष्ट होगा कि बात क्या है हम किसी के बारे में कैसे कहें कि वो इसमें शामिल था या नहीं।