TVS का तीसरी तिमाही में मुनाफा 4% बढ़कर ₹618 करोड़:  रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹9,097 करोड़; अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने 12 लाख गाड़ियां बेचीं
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

TVS का तीसरी तिमाही में मुनाफा 4% बढ़कर ₹618 करोड़: रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹9,097 करोड़; अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी ने 12 लाख गाड़ियां बेचीं

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • TVS Motor Q3 Results: TVS Motor Net Profit Rises 4% YoY To ₹618 Crore, Revenue Grows 10%

मुंबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 618.48 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 4.23% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 593.35 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में TVS मोटर्स का स्टैंडअलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.33% बढ़कर 9,097.05 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8,245.01 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

टोटल इनकम 9.08% बढ़कर 9,074 करोड़ रुपए रही

तीसरी तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, TVS मोटर्स ने 9,074.36 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 9.08% बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 8,318.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

तीसरी तिमाही में TVS ने 12.11 लाख गाड़ियां बेची

TVS मोटर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में टोटल 12.11 लाख (12,11,952) गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 11 लाख (11,00,843) गाड़ियां बेची थीं।

यानी सालाना आधार पर कंपनी की सेल में 10.9% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी ने 12.28 लाख (12,28,223) गाड़ियां बेची थीं।

EV सेल्स में सालाना आधार पर 57% की बढ़ोतरी

इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल में सालाना आधार पर 57% की बढ़ोतरी हुई है और यह 76 हजार यूनिट्स तक पहुंच गई है। पिछले साल की समान तिमाही में EV सेल्स 48 हजार यूनिट्स रही थी।

TVS के शेयर ने एक साल में 20% रिटर्न दिया

नतीजों के बाद TVS मोटर्स का शेयर आज (मंगलवार, 28 जनवरी) 5.32% बढ़कर 2,350 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 0.36% गिरा है।

वहीं, पिछले 6 महीने में यह 5.61% गिरा और एक साल में 20% चढ़ा है। TVS मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 2.55% गिरा है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए है।

1911 में बस सेवा से हुई थी TVS की शुरुआत

TVS एक मल्टीनेशनल बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी है। रेवेन्यू के मामले में यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है। कंपनी की सालाना एवरेज एनुअल सेल 30 लाख से ज्यादा है।

हालांकि, इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर की है। TVS भारत की दूसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्टर भी है। कंपनी 60 से ज्यादा देशों में अपनी गड़ियां बेचती है।

TVS के फाउंडर टी. वी. सुन्दरम अयंगर ने 1911 में मदुरै की पहली बस सेवा से शुरुआत की और ट्रांस्पोर्टेशन बिजनेस में TVS नाम से कंपनी की स्थापना की, जिसके पास साउदर्न रोडवेज के नाम से ट्रकों और बसों का एक बड़ा बेड़ा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *