- Hindi News
- National
- Delhi UGC Headquarters Students Protest New Rules | General Category Students
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली के ITO स्थित UGC हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) के हेडक्वार्टर के बाहर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। छात्रों का कहना है कि UGC की ओर से जारी नए नियम कैंपस में अराजकता की स्थिति पैदा कर सकते हैं।
जनरल कैटेगरी स्टूडेंट्स ने छात्रों से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने ‘नो टू UGC डिस्क्रीमिनेशन’ का नारा देते हुए UGC हेडक्वार्टर के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचकर विरोध दर्ज कराने की अपील की है। छात्रों का कहना है कि नए नियम उनके खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा दे सकते हैं।
UGC ने 13 जनवरी को अपने नए नियमों को अधिसूचित किया था। इसका नाम है ‘प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हाइअर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन रेगुलेशन्स, 2026।’ इसके तहत, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के के लिए UGC ने विशेष समितियां, हेल्पलाइन और मॉनिटरिंग टीमें बनाने के निर्देश दिए हैं।
ये खासतौर पर SC, ST और OBC छात्रों की शिकायतों को देखेंगी। सरकार का कहना है कि ये बदलाव उच्च शिक्षा संस्थानों में निष्पक्षता और जवाबदेही लाने के लिए किए गए हैं। वहीं, आलोचकों को आशंका है कि इससे सामाजिक विभाजन गहरा सकता है और यूनिवर्सिटी कैंपसों में नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।

UGC हेडक्वार्टर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बाहर बैरिकेड लगा दिए हैं।








