वीआईपी ट्रेन कही जाने वाली लखनऊ मेल में चोरों ने सपा विधायक अतुल प्रधान का बैग पार कर दिया। विधायक ने मामले को संवेदनशील बताते हुए चारबाग जीआरपी में तहरीर दी। उन्होंने केस दर्ज कर बैग बरामद करने का आग्रह किया है।
Trending Videos
अतुल प्रधान मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने बताया कि दो मार्च को लखनऊ मेल (12230) की फर्स्ट एसी बोगी एच-1 की सीट संख्या ए-4 पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें हापुड़ से लखनऊ आना था।
सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता करनी चाहिए
इस दौरान उनका काले रंग का बैग चोरी हो गया। इसमें जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने कहा कि स्लीपर बोगियों से चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन अब तो फर्स्ट एसी में भी सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। ऐसे में डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को मामले में हस्तक्षेप कर यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता करनी चाहिए।
किन्नरों की वसूली से यात्री परेशान
ट्रेनों में किन्नरों ने यात्रियों का सफर मुहाल कर दिया है। सोमवार को लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में किन्नरों का आतंक देखने को मिला। किन्नरों की वसूली से यात्री परेशान नजर आए।
कई यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन डायरेक्टर से की। इसके अलावा सोमवार को ट्रेनों में अवैध वेंडर सामान बेचते पाए गए। वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम मामले को लेकर संजीदगी नहीं बरत रही है। इससे अवैध वेंडर घटिया खाना खुलेआम बेच रहे हैं।
Spread the love आगरा के डाैकी के गांव नरि कांकरि में मंगलवार सुबह लवकुश (22) और उनकी पत्नी राखी (20) ने शादी की सालगिरह की सुबह फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बहू और बेटे की माैत से परिवार में कोहराम मच गया। दोनों की शादी को एक साल ही हुआ था। आत्महत्या की वजह पता […]
Spread the love {“_id”:”67bacc92d55c3220f603d5cd”,”slug”:”former-amu-professor-israeli-sent-to-jail-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: एएमयू के पूर्व प्रोफेसर इसराइली को भेजा जेल, कोर्ट में लंबे समय से नहीं हुए थे हाजिर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : एएनआई विस्तार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एचएस इसराइली को पुलिस ने अदालत से जारी वारंटों के आधार पर जेल भेज दिया। यह […]