UP: लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया बेटा, फिर भी चाकू से गोदते रहे…मां की आंखों के सामने बेटे का कत्ल, दूसरे की हालत गंभीर
होम

UP: लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया बेटा, फिर भी चाकू से गोदते रहे…मां की आंखों के सामने बेटे का कत्ल, दूसरे की हालत गंभीर

Spread the love


बाह के बासौनी क्षेत्र में सगे भाइयों पर घर में घुसकर उस समय हमला किया गया, जब वे दोनों खाना खा रहे थे। रोटी की टुकड़ा हाथ में था, तभी हमलावरों ने चाकू से वार करना शुरू कर दिए। मां बचाने के लिए चीखती रही, लेकिन हत्यारों को रहम नहीं आया। 

 


son fell on the ground bleeding, but they kept stabbing him with knife son killed in front of mother

मृतक युवक की मां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा के बाह क्षेत्र बासौनी के चुन्नीलाल पुरा गांव में रामलाल के परिवार में झगड़ा हो रहा था। गाली का शोर सुन बेटों रामवीर और देव सिंह अपने दरवाजे पर आए। मां शीला देवी ने बताया कि बेटों ने सिर्फ इतना कहा था… काए रे, गाली काहे दे रहे…झगड़ रहे लोग बोले तू क्या करेगा? इसके बाद बेटे घर में आकर रोटी खाने लगे थे। आपस में झगड़ रहे परिवार के लोग हाथ में चाकू लिए घर में घुस आए। रोटी खाते समय दोनों बेटों पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *