Varanasi News: गंगा आरती देखने आई छत्तीसगढ़ की सास-बहू और मासूम को दो महिला गार्ड ने पीटा, पैसा मांगने का आरोप
होम

Varanasi News: गंगा आरती देखने आई छत्तीसगढ़ की सास-बहू और मासूम को दो महिला गार्ड ने पीटा, पैसा मांगने का आरोप

Spread the love


Two women guards beat up mother-in-law and daughter-in-law and an innocent child from in Ganga Aarti

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


गंगा आरती देखने के दौरान दशाश्वमेध प्लाजा की दो महिला सिक्योरिटी गार्ड ने छत्तीसगढ़ से आई सास-बहू और दो साल के बच्चे के साथ मारपीट की। आरोप है कि दशाश्वमेध घाट की सीढ़ी के पास खड़ी होकर गंगा आरती देख रही सास-बहू से दोनों गार्ड पैसा मांग रही थीं। पैसा न देने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने दशाश्वमेध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Trending Videos

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा निवासी गजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी बेला ठाकुर और मां संतोषी के साथ बृहस्पतिवार की शाम गंगा आरती देखने दशाश्वमेध घाट गए थे। आरती देखने के लिए वह घाट की सीढ़ी के पास खड़े थे। 

इसी दौरान दशाश्वमेध प्लाजा सिक्योरिटी के लोगों की तरफ से पैसा मांगा गया। पैसा न देने पर हटने के लिए कहा गया। न हटने पर प्लाजा सिक्योरिटी की दो महिला सुरक्षा गार्ड आईं और उनकी पत्नी, मां, दो साल के बच्चे के साथ गालीगलौज की और पीटा भी। मां, पत्नी और बच्चे को गंभीर चोट लगी है।

इस संबंध में एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने कहा कि श्रद्धालुओं और सैलानियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *