Welcome To The Jungle Release June 2026
मनोरंजन

Welcome To The Jungle Release June 2026

Spread the love


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी आइकॉनिक ट्यून से ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली भारत की सबसे बड़ी और सबसे बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फ्रेंचाइजी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। लंबे इंतजार के बाद ‘वेलकम’ सीरीज का अगला चैप्टर ‘वेलकम टू द जंगल’ अब आधिकारिक तौर पर 26 जून 2026 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है।

इस चर्चित फ्रेंचाईजी की पहली ‘वेलकम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिर साल 2015 में इसका दूसरा पार्ट ‘वेलकम बैक’ आया। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था, लेकिन इस बार निर्देशन की कमान बॉलीवूड के चर्चित कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान ने संभाली है।

अहमद खान खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 30 से ज्यादा सितारों की स्टारकास्ट देखने को मिलेगी, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्मों में शामिल करती है। हर कलाकार की कॉमिक टाइमिंग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।

फिल्म की दमदार कास्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, अफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इसके अलावा कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, विंदू दारा सिंह, मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा, नवाब शाह, किरण कुमार, पूनीत इस्सर, अर्जुन फिरोज खान, सुदेश बेरी, हेमंत पांडे, जाकिर हुसैन, सयाजी शिंदे और दलेर मेहंदी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत अभिनेता पंकज धीर की मौजूदगी इसे और भी खास बनाती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *