Oppo A5 Pro 4G Launched: ओप्पो ने अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए5 प्रो 5जी को दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था और पिछले महीने कंपनी ने इस फोन को मोडिफाइड स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के साथ ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। अब ओप्पो ए5 प्रो के 4G वेरियंट को मलेशिया में उपलब्ध कराया गया है। नया Oppo A5 Pro 4G वेरियं 5800mAh बड़ी बैटरी, 6.67 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
Oppo A5 Pro 4G specifications
ओप्पो ए5 प्रो (4G) एक बजट स्मार्टफोन है जो रग्ड ड्यूरेबिलिटी ऑफर करता है। फोन में वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक गहरे पानी में रहने पर भी खराब नहीं होगा। इस हैंडसेट ने 14 मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी टेस्ट पास किए हैं।
‘6 साल तक नया रहेगा फोन’, 5000mAh बैटरी व 50MP कैमरा वाले सस्ते Samsung Galaxy F16 5G का दाम जान लें
ओप्पो के इस फोन में 6.67 इंच एचडी+ (1604×720 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 चिपसेट दिया गया है जो 11nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में 8GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Lenovo Tab K9 की भारत में एंट्री, इस सस्ते टैबलेट में है 5100mAh बड़ी बैटरी और 8.7 इंच HD डिस्प्ले
Oppo A5 Pro (4G) को पावर देने के लिए 5800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, डुअल स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
ओप्पो ए5 प्रो स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Oppo A5 Pro (4G) price
ओप्पो ए5 प्रो (4G) को मोका ब्राउन और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। यह वेरियंट 8GB रैम व 256GB सटोरेज वेरियंट में आता है और इसकी कीमत 200 डॉलर है।