ठंड में बढ़ रहे सांस के मरीज: मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट बंद, एक की हो रही मरम्मत
होम

ठंड में बढ़ रहे सांस के मरीज: मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट बंद, एक की हो रही मरम्मत

Spread the love


Two oxygen plants in Mirzapur divisional hospital closed one repaired increasing heart patient

मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ठंड के मौसम में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, परंतु मेडिकल कॉलेज के अधीन मंडलीय अस्पताल में लगे चार ऑक्सीजन प्लांटों में से सिर्फ एक ही संचालित हो रहा है।

Trending Videos

स्थिति यह है कि असपताल में अभी दो प्लांटों का संचालन ही शुरू नहीं हो सका है, जबकि तीसरे की मरम्मत का काम चल रहा है। चौथा प्लांट चल रहा है। उसकी भी हाल ही में मरम्मत कराई गई है।

उधर, अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन का सिलिंडर खरीदना पड़ रहा है। अस्पताल में लगे दो बड़े ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएं तो पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या न हो।

मंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की समस्या होने पर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने 300 लीटर वाले ऑक्सीजन प्लांट का सबसे पहले शुभारंभ किया था। इसके बाद अस्पताल में 250 लीटर और बाद में महिला अस्पताल में 900 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगा था। महिला अस्पताल का भवन टूटने के बाद ऑक्सीजन प्लांट को मंडलीय अस्पताल परिसर में लगाया गया है। जो लगने के छह माह बाद भी चालू नहीं हो सका है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *