
अक्षरा सिंह ने हाल ही में हिंदी रश से भोजपुरी सिनेमा को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दिया है.

अक्षरा ने कहा कि, “शोषण की बात करें तो वो तो हर फील्ड में होता है. ये तो हम पर डिपेंड है कि हम उसे कैसे लेते हैं. अगर आप नहीं चाहते तो कोई भी ताकत आपसे कॉंम्प्रोमाइज नहीं करवा सकती.

अक्षरा ने कहा कि, ‘जिसकी मर्जी होती है, वो ये कर रहा है और कुछ लोग अपने ऐसे भी हैं जो अपने उसूलों पर काम कर रहे हैं.ये तो सबकी अपनी च्वाइस है. हम रोक नहीं सकते हैं.’

वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या ये सही है कि या तो कंप्रोमाइज करो या काम नहीं मिलेगा? तो अक्षरा ने जवाब दिया कि, “अरे यहां पर प्यार होता है, कंप्रोमाइज नहीं होता है, यहां डायरेक्ट प्यार ही किया जाता है. जो महीने में 20 बार भी हो सकता है.’

अक्षरा ने बताया कि, “ इस इंडस्ट्री में सभी के दिलों में भरपूर इमोशन हैं. भावनाएं भरी हुई हैं. यहां सब प्यार करने में आगे रहते हैं.”

बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह से लंबे वक्त कर रिलेशन रहा था. वहीं जब दोनों का रिश्ता तो टूटा तो एक्ट्रेस ने उनपर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे.

अक्षरा सिंह आज सिर्फ भोजपुरी की बेबाक एक्ट्रेस ही नहीं सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं. उनकी हर तस्वीर और वीडियोज पर लाखों लाइक्स और कमेंट आते हैं.
Published at : 27 Feb 2025 05:04 PM (IST)
Tags :