यूपी करेंट अफेयर्स 3-8 मार्च:  कथाकार उदय प्रकाश को ‘अज्ञेय स्मृति सम्मान’; मथुरा में रंगोत्सव-2025 का उद्घाटन हुआ
शिक्षा

यूपी करेंट अफेयर्स 3-8 मार्च: कथाकार उदय प्रकाश को ‘अज्ञेय स्मृति सम्मान’; मथुरा में रंगोत्सव-2025 का उद्घाटन हुआ

Spread the love


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16- 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में यूपी से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न और सम-सामयिक घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। जानते हैं बीते हफ्ते के करेंट अफेयर्स-

1. कथाकार उदय प्रकाश को मिला ‘अज्ञेय स्मृति सम्मान-2025’

7 मार्च को सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय की 114वीं जयंती के मौके पर यह पुरस्कार दिया गया ।

7 मार्च को सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय की 114वीं जयंती के मौके पर यह पुरस्कार दिया गया ।

  • 7 मार्च 2025 को कथाकार और कवि उदय प्रकाश को अज्ञेय स्मृति सम्मान -2025 से सम्मानित किया गया ।
  • कुशीनगर स्थित कलावती देवी स्मृति न्यास द्वारा यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है ।

2. मथुरा में रंगोत्सव -2025 का उद्घाटन

  • 7 मार्च 2025 को मथुरा में रंगोत्सव -2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन मथुरा के बरसाना में राधा बिहारी इंटर कॉलेज में किया गया।

3. प्रो.आरके मित्तल बने BBAU के नए कुलपति

मार्च 2024 से ही BBAU में पूर्णकालिक कुलपति का पद खाली था

मार्च 2024 से ही BBAU में पूर्णकालिक कुलपति का पद खाली था

  • 5 मार्च 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रो.आरके मित्तल को लखनऊ के (बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) का नया कुलपति नियुक्त किया।
  • आरके मित्तल दिल्ली के गुरु गोबिन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
  • प्रो.आर के मित्तल का कार्यकाल 5 साल या 70 वर्ष की उम्र, जो पहले हो तब तक होगा।
  • मार्च 2024 से ही BBAU में पूर्णकालिक कुलपति का पद खाली था।

4. काष्ठकला के प्रमुख शिल्पकार पद्म श्री गोदावरी सिंह का वाराणसी में निधन

इन्हें काष्ठकला के ‘भीष्म पितामह’ का दर्जा प्राप्त था।

इन्हें काष्ठकला के ‘भीष्म पितामह’ का दर्जा प्राप्त था।

  • 4 मार्च 2025 को काष्ठकला के प्रमुख शिल्पकार पद्म श्री गोदावरी सिंह का वाराणसी में निधन हो गया।
  • गोदावरी सिंह ने लकड़ी के खिलौने बनाने की कला को बनारस की गलियों से देश-दुनिया तक फैलाया।
  • काष्ठकला की अद्भुत कलाकारी के लिए इन्हें वर्ष 2024 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।

5. गोरखपुर जनपद में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री युवा ग्रामोद्योग योजना की विशेष जानकारी प्रदान की गई।

इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री युवा ग्रामोद्योग योजना की विशेष जानकारी प्रदान की गई।

  • 3 मार्च 2025 को गोरखपुर जनपद में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • उत्तरप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा इसका आयोजन जनपद के सरदार नगर विकासखंड में किया गया।
  • इस कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में उद्यमिता कौशल को बढ़ाने तथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता की जानकारी दी गई।

6. गोंडा जनपद में ‘शक्ति रसोई‘ की शुरुआत

प्रन्जना स्वयं सहायता समूह इस रसोई का संचालन करेगा।

प्रन्जना स्वयं सहायता समूह इस रसोई का संचालन करेगा।

  • 6 मार्च 2025 को उत्तरप्रदेश सरकार ने गोंडा जनपद में एक और ‘शक्ति रसोई‘ शुरू करने का फैसला किया।
  • इस रसोई का संचालन दीनदयाल अंतोदय योजना तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहयोग से होगा।
  • शक्ति रसोई का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों और कमजोर वर्गों को सस्ता, स्वच्छ और संतुलित भोजन प्रदान करना है ।

7. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी

पहले चरण में 22,700 ग्राम पंचायत में इसकी स्थापना होगी।

पहले चरण में 22,700 ग्राम पंचायत में इसकी स्थापना होगी।

  • 2 मार्च 2025 को उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की।
  • इसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल रूप में आधुनिक शिक्षा प्रणाली और संसाधन मुहैया कराना है।
  • इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार प्रति लाइब्रेरी 4 लाख रुपए की राशि खर्च करेगी।

8. वाराणसी के डोमरी में बसेगा वन क्षेत्र

वाराणसी नगर निगम के माध्यम से इस कार्य को पूरा किया जायेगा।

वाराणसी नगर निगम के माध्यम से इस कार्य को पूरा किया जायेगा।

  • 2 मार्च को वाराणसी के डोमरी में में वन क्षेत्र बसाने का फैसला उत्तरप्रदेश सरकार ने किया है।
  • इसके अंतर्गत वाराणसी नगर निगम के डोमरी गांव के 350 बीघा जमीन पर वन क्षेत्र विकसित किया जायेगा।
  • इस वन क्षेत्र से वाराणसी शहर के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही जैव-विविधता को संरक्षित किया जायेगा।

9. नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ

इस फिल्म सिटी का निर्माण भूटानी इंफ्रा कम्पनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।

इस फिल्म सिटी का निर्माण भूटानी इंफ्रा कम्पनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।

  • 2 मार्च 2025 से नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ हो गया ।
  • 230 एकड़ के क्षेत्र में इस पूरी फिल्म सिटी को विकसित किया जाना है ।
  • इस फिल्म सिटी में फिल्म विश्वविद्यालय के साथ फिल्म निर्माण से संबंधित सभी सुविधाएं शामिल रहेगी।

10. सीतापुर में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत

इस क्लीनिक के तहत ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाए चिकित्सकों के द्वारा ऑनलाइन परामर्श दिया जाता है।

इस क्लीनिक के तहत ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाए चिकित्सकों के द्वारा ऑनलाइन परामर्श दिया जाता है।

  • 1 मार्च 2025 को सीतापुर में डॉक्टर डिजिटल क्लीनिक की शुरुआत हुई है।
  • उत्तरप्रदेश सरकार तथा ओब्दु ग्रुप के साथ विगत वर्ष किये गये समझौते के अनुसार प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की स्थापना हो रही है ।

11. पीलीभीत जनपद में वन्य जीव संरक्षण हेतु ‘बाघ एक्सप्रेस’

वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता हेतु इसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश वन विभाग द्वारा की गई है।

वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता हेतु इसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश वन विभाग द्वारा की गई है।

  • 1 मार्च 2025 को वन्य जीव संरक्षण से संबंधित ‘बाघ एक्सप्रेस ‘पीलीभीत जनपद पहुंची ।
  • इस ‘बाघ एक्सप्रेस’ में फोटो और प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को वन, वन्य जीव, पर्यावरण और जैव-विविधता के महत्त्व को समझाया जाता है।

इनके अलावा, सप्‍ताह के सभी परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स के लिए नीचे दिया pdf डाउनलोड कर सकते हैं-

यूपी करेंट अफेयर्स 3-8 मार्च

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *