AMU: बाइक सवारों ने कार पर की फायरिंग, एएमयू के एसएस साउथ हॉल से दो गिरफ्तार
होम

AMU: बाइक सवारों ने कार पर की फायरिंग, एएमयू के एसएस साउथ हॉल से दो गिरफ्तार

Spread the love


Bike riders opened fire on cars, two arrested from AMU SS South Hall

एएमयू
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में सिविल लाइंस के जमालपुर इलाके में 26 फरवरी देर शाम रंगबाजी में बाइक सवारों ने सड़क किनारे खड़ी एक कार पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  पहचान कर 27 फरवरी शाम एएमयू के एसएस साउथ हॉल से दो आरोपियों को दबोच लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी।

Trending Videos

26 फरवरी की शाम सात बजे एक कार जमालपुर में सड़क किनारे खड़ी थी। दो युवकों ने बेवजह फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही कि कार में उस समय कोई था नहीं। फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी कार के मालिक का पता नहीं चल सका।

 

सीओ तृतीय अभय पांडेय बताते हैं कि कार स्वामी जवां के रठगवां का बताया गया है। उसे तहरीर देने बुलाया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। वे पहले भी अपराध में शामिल रहे हैं। घटना को अंजाम देकर एएमयू में छिप गए थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *