Mahoba: मूंगफली खरीद में घोटाले का भंडाफोड़, केंद्र प्रभारी व सचिव पर रिपोर्ट
होम

Mahoba: मूंगफली खरीद में घोटाले का भंडाफोड़, केंद्र प्रभारी व सचिव पर रिपोर्ट

Spread the love


Mahoba: Scam in peanut purchase exposed, report on center in-charge and secretary

फ्रॉड (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


तहसील कुलपहाड़ के अकौना स्थित मूंगफली क्रय केंद्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी कर खरीद में घोटाला किए जाने का भंडाफोड़ हो गया है। जांच में मूंगफली खरीद के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केंद्र प्रभारी और सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos

सरकारी मूंगफली क्रय केंद्र बी-पैक्स अकौना में केंद्र प्रभारी व सचिव की ओर से मूंगफली की खरीद में अनियमितताएं किए जाने की लगातार शिकायतें मिलने पर विभागीय अधिकारियों की ओर से जांच कराई गई। जांच के दौरान मूंगफली खरीद में ऑनलाइन और ऑफलाइन क्रय पंजिका में अंतर मिला। दैनिक रिपोर्ट में कुल खरीद को छिपाने की अनियमितताएं पाई गईं। क्रय नीति व उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया गया और मनमाने तरीके से खरीद की गई। एक दिन में नियमों के विपरीत 50 किसानों से 1,047.55 क्विंटल खरीद की गई, जो संदिग्ध है। मूंगफली खरीद के बाद भी किसानों को रसीद नहीं दी गई। मूंगफली खरीद में गड़बड़झाला मिलने पर जिला प्रबंधक पीसीयू व अपर जिला सहकारी अधिकारी कमलेश कुमार की तहरीर पर थाना अजनर पुलिस ने मूंगफली क्रय केंद्र अकौना के प्रभारी अशोक कुमार व बी-पैक्स अकौना के सचिव प्रेमचंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *